KTM duke 200, KTM Electric Scooter Husqvarna: केटीएम बाइक प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल केटीएम की बाइक यंग जनरेशन के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर मानी जाती है। ऐसे में अब अपने ग्राहकों का और भी ध्यान खींचने के लिए केटीएम जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाला है। इसकी तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। हाल ही में केटीएम के स्कूटर को टेस्ट के दौरान देखा गया था। इसकी पहली झलक में लोगों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। केटीएम स्कूटर की पहली झलक को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह भी केटीएम की बाइक्स की तरह ही लोगों को काफी पसंद आएगा। इस अपकमिंग स्कूटर में आपको जबरदस्त फीचर मिलेंगे। ऐसे में आइए हम आपको इसकी माइलेज से लेकर कीमत तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।
केटीएम इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली तस्वीर आई सामने
बता दे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान केटीएम इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहली बार देखा गया। इस दौरान राइडर ने केटीएम वियर पहना हुआ था और स्कूटर पर कई एलिमेंट्स है, जो इसे केटीएम की आइडेंटिटी बताते हैं, लेकिन इसके स्लीक इंडिकेटर्स डायरेक्ट हस्कवर्ना के कैटलॉग हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ये Husqvarna e-scooter हो सकता है। हालांकि केटीएम के इस अपकमिंग Husqvarna इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर अब तक कुछ ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। Husqvarna e-scooter में आपकों 4kW मोटर मिल सकती है, जो मैक्सिमम स्पीड 45kph देने में सक्षम हो सकती है।
इसके साथ ही Husqvarna e-scooter में एल्यूमीनियम स्विंगआर्म और साथ में एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले भी दिया जायेगा। इस स्कूटर में मिड-माउंटेड मोटर भी मिल सकती है, जिसमें स्विंगआर्म पर मोटर हाउसिंग लगी होती है। इसके साथ ही इसमें कूलिंग फिन्स भी लगे होते हैं। बता दे इसका बैटरी पैक फ्लोरबोर्ड में रखा गया है और इसमें 14-इंच के पहिए आपकों ऑफर किये जा सकते हैं।
Husqvarna e-scooter की रेंज
केटीएम Electric Mobility in L-Category जेनरेशंस में जल्द Husqvarna e-scooter के साथ धमाका मचायेगी। कंपनी ने हाल ही में इसके डिजाइन डॉक्यूमेंट्स दो वेरिएशन का खुलासा करता है, जिसमें एक 4 kW (5.5 bhp) वर्जन और एक 8 kW (11 bhp) वर्जन है। बता दे ये लगभग 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वहीं बात इसकी टॉप स्पीड की करे तो बता दे कि Husqvarna e-scooter की टॉप स्पीड लगभग 100 किलोमीटर की हो सकती है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024