Hero Electric New Scooter Launch: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रतिि लोगों में रुझान तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में बता अगर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की करें तो बता दे कि इंडियन मार्केट में मौजूद दो पहिया निर्माता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने जल्द ही 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है। ये फीचर से लेकर रेंज तक के मामले में बेस्ट बताये जा रहे हैं। कंपनी की ओर से लॉन्च होने वाले इन 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार की लिस्ट में ऑप्टिमा CX2.0, ऑप्टिमा, Nyx CX5.0 और CX5.0 शामिल हैं।
वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों की बात करें तो बता दे कि अब तक तो इनका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा। बात हीरो कंपनी के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की करे, तो बता कि ऑप्टिमा CX2.0 ई-स्कूटर में जहां आपकों सिंगल LFP बैटरी पैक मिल रहा है, तो वहीं ऑप्टिमा CX5.0 और Nyx CX5.0 में आपकों डुअल LFP बैटरी पैक कंपनी ऑफर कर रही है।
क्या है हीरो ऑप्टिमा CX2.0 के फीचर्स
हीरो कंपनी की ओर से आ रही हीरो ऑप्टिमा CX2.0 में आपकों एक 2 kWh का लिथियम-आयन बैटरी दी जा रही है, जिससे यहइस स्कूटर आपकों 89 किमी प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है। इसके साथ ही आप इस स्कूटर की बैटरी को 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।
इसके अलावा इसमें कंपनी की ओर से एक 1.9 kW के इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाई गई है। बात इसकी स्पीड की करें तो बता दे कि इसकी अधिकतम स्पीड 48 किमी प्रति घंटे की है। इसके साथ ही हीरों कंपनी की नई ऑप्टिमा सीएक्स2.0 का वजन 93 किलोग्राम है और इसमें 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है। बात फीचर्स की करें, तो इसमें आपकों ड्राइव मोड लॉक, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और रिवर्स रोल प्रोटेक्शन के साथ साइड-स्टैंड सेंसर मिल रहा है।
क्या है हीरो Nyx CX5.0 के फीचर्स
कंपनी की ओर से लाये जो रहे इसके दूसरे मॉडल हीरो Nyx CX5.0 की बात करें, तो इसमें भी ऑप्टिमा CX5.0 की तरह ही बैटरी पैक और मोटर का इस्तेमाल किया गया है। बता दे इसकी टॉप स्पीड भी 48 किमी प्रति घंटे है। साथ ही कंपनी इसके चार्जिंग सिस्टम को लेकर दावा कर रही है कि 113 किमी प्रति चार्ज की रेंज देनें में सक्षम है। यह 3 घंटे में फूल चार्ज हो जाती है और इसका वजन 106 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस 175mm है।
क्या है हीरो ऑप्टिमा CX5.0 के फीचर्स
बात इसके तीसरे मॉडल यानी ऑप्टिमा CX5.0 की करें, तो इसमें एक 3 kWh के लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस सइलेक्ट्रिक स्कूट में कंपनी आपकों एक 1.9 kW के इलेक्ट्रिक मोटर दे रही है, जो 113 किमी प्रति चार्ज की रेंज देनें में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड पहले दोनों मॉडल से ज्यादा यानी करीबन 55 किमी प्रति घंटे की है। बात इसके वजन की करे तो बता दे कि यह 103 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। इस स्कूटर के साथ कंपनी आपकों ड्यूल चार्जर के इस्तेमाल का मौका भी दे रही है, जो तीन घंटे में फूल चार्ज हो जाती है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024