Activa Electric Scooter: जल्द लॉन्च होगा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने फीचर-माइलेज से कीमत तक सब कुछ

Activa Electric Scooter: भारतीय बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दुनिया में एक से बढ़कर एक कार, बाइक और स्कूटी/स्कूचर लॉन्च हो रहे है। इस कड़ी में सभी वाहन निर्माता कंपनियां ईवी सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की कवायद में जुटी हुई है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के बीच कई कंपनियां अपने पेट्रोल वाली स्कूटी को लॉन्च करने से हिचकिचा रही है। इस कड़ी में होंडा कंपनी भी अपने टॉप एक्टिवा स्कूटर के इलेक्ट्रिक मॉडल (Activa Electric Scooter) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

होंडा लॉन्च करने वाली है एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर

हाल ही में होंडा कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी साझा करते हुए बताया कि वह जल्द ही एक्टिवा के ईवी को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक नवंबर में ग्राहक इसे खरीद सकते हैं। इस दौरान ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को काफी समय से तैयार कर रही है, जिसे अपने ग्राहकों को बड़ा बैटरी पैक के साथ एक जबरदस्त फीचर देने की तैयारी कंपनी की ओर से की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से दिये जा रहे इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज भी ज़बरदस्त होगी।

मालूम हो कि मार्केट में पहले से ओला इलेक्ट्रिक, ईथर एनर्जी, ओकीनावा और हीरो इलेक्ट्रिक जैसी कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को लॉन्च कर चुकी है, जिनमें जापानी कंपनी होंडा भी अब जल्द ही धमाल मचाने वाली है। हालांकि कंपनी के लिए ईवी मार्केट में होंडा एक्टिवा स्कूटर के इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए इन कंपनियों के पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के चलते अपनी राह बनाना आसान नहीं होगा।

होंडा एक्टिवा की खासियत और फीचर

जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने इस एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैक्सी स्कूटर का लुक देने की तैयारी कर रही है। बात फीचर की करें तो बता दें कि इस स्कूटर में इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रेन, फ्लैट टाइप सीट के साथ अंडरबोन फ्रेम भी दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस मॉडल में बूट स्पेस आपको काफी ज्यादा मिल सकता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें स्वैपिंग बैटरी का विकल्प भी दिया जाएगा। आप चाहे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में किराए पर बैटरी लेने के विकल्प को भी चुन सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

क्या होगी होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

कंपनी की ओर से होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपने इस ई मॉडल को 1 लाख रुपए की कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है। बता दे इस स्कूटर की रेंज 120 किलोमीटर से 160 किलोमीटर के बीच हो सकती है।

Share on