e-Sprinto Amery Electric Scooter Feature And Mileage: देश भर के हर हिस्से में इलेक्ट्रिक दो पहियां वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक दो पहियां निर्माता कंपनिया भी इस सेगमेंट में एक के बाद एक व्हीकल लॉन्च कर रही है। इस कड़ी में इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी ई-स्प्रिंटो ने भारत में अपना नया हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर अमेरी मार्केट में उतार दिया है। खास बात ये है कि कंपनी ने इसे रेट्रो लुक के साथ लॉन्च किया है। बात कलर ऑप्शन की करें तो बता दे कि कंपनी ने इसे 4 रंगों जैसे- ब्लिसफुल वाइट, मैट ब्लैक और हाई-स्प्रिट यलो के ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है।
बता दे कंपनी ने इसे खास तौर पर यूथ को अपने खेमे में करने के लिए डिजाइन किया है। बता दे ये स्कूटर सिंगल चार्ज में आपकों 140 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
e-Sprinto Amery Electric Scooter की खासियत?
मार्केट में आये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Sprinto Amery Electric Scooter के डिजाइन की बात करें तो बता दे इस ई-स्प्रिंटो अमेरी में को नियो रेट्रो लुक दिया गया है। साथ ही इस स्कूटर में आपकों कंपनी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन के साथ एक अंडाकार आकार की LED हेडलाइट भी दिया गया है। साथ ही इसमें आपकों फुल-मेटल बॉडी पैनल, बॉडी कलर्ड मिरर, डुअल-टोन सीट, चंकी पिलियन ग्रैब रेल, पतला बॉडी पैनल, स्प्लिट-टाइप सीट, बड़े हैंडलबार और फ्लैट फुटबोर्ड भी दिया गया है।
इसके साथ ही इस रेट्रो लुक इलेक्ट्रिक स्कूटरमें गोल TFT स्क्रीन भी दी गई है और साथ ही इसमें 12 इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील्स भी दिए ग्राहक को ऑफर किया जा रहा हैं।
e-Sprinto Amery Electric Scooter की रेंज क्या है?
बता दे e-Sprinto Amery Electric Scooter को लेकर कंपनी का दावा है कि यह रेंज के मामेल में काफी जबरदस्त है। इस पावरट्रेन के साथ ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। बता दे ये सिर्फ 6 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम होता है।
e-Sprinto Amery Electric Scooter के फीचर कैसे है?
इसकी सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इसमें आपकों कई खास सेफ्टी फीचर दिये हैं। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे वाले पहिये पर डिस्क ब्रेक तो वहीं पीछे वाले पहिये पर ड्रम ब्रेक लगे हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V का इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम भी आपकों दिया दया है। साथ ही इस धमाकेदार रेट्रो लुक स्कूटर में सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी आपकों दिया गया है।
e-Sprinto Amery Electric Scooter की कीमत?
वहीं बात e-Sprinto Amery Electric Scooter की कीमत की करें, तो बता दे कि भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.30 लाख रुपयेपर उतारा गया है। बता दे ये कीमत एक्स-शोरूम पर आधारित है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024