आधी कीमत पर घर ले जायें ये धांसू Electric स्कूटर, एक बार चार्ज होने पर देता है 150Km माइलेज

ADMS Marvel electric scooter: इन दिनों भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑटो इंडस्ट्री में उतार रही है। खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिए रोजमर्रा के खर्चे सफर के दौरान कम ही नहीं बल्किकि ना के बराबर हो रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको मार्केट में मौजूद एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं, जिसको आप दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले आधी कीमत में घर ले जा सकते हैं और खास बात यह है कि यह आपको उतनी ही माइलेज देने में सक्षम है और इसके फीचर भी लगभग उन्हीं के जैसे हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ADSM Meave EV है।

ADMS Marvel electric scooter के फीचर्स

बात इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ADSM Meavel की करें तो बता दे कि इसमें जबरदस्त बैटरी बैकअप दिया गया है जो सिर्फ 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसके साथ ही नार्मल चार्जर से यह 5 घंटे में भी फुल चार्ज हो जाती है। साथ ही ADSM Meavel के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एलईडी लाइट, यूएसबी पोर्ट, बेस्ट स्टोरेज कैपेसिटी, डिजिटल ट्रिप मीटर, स्टार्ट बटन, शॉक अब्जर्वर, डिजीटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ओडोमीटर के साथ-साथ और भी कई जरूरी नये और अपडेट फीचर्स देखने को मिलेंगे।

ADMS Marvel electric scooter की खासियत क्या है?

बात इसके जबरदस्त लुक की करे तो बता दे कि इसमें आपकों आकर्षक लुक वाली ADSM Meavel में कंपनी आपको 48 वोल्ट और 26AH की लीथियम आयन बैटरी ऑफर कर रही है, जिसमे BLCD तकनीक पर आधारित 250W की पावरफुल मोटर अटैच है। बता दे इस स्कूटर की ये मोटर जबरदस्त पॉवर और अधिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें सुरक्षा के लिए नया ब्रेकिंग सिस्टम और आरामदायक राइड के लिए शानदार सस्पेंशन भी आपकों दिया जा रहा है।

ADMS Marvel electric scooter की क़ीमत क्या है?

अब ऐसे में आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में भी जान ले। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस ADSM Meavel इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 94,000 रुपये सेट की है। आप इसे डाउन पेमेंट कर भी घर ले जा सकते हैं। मालूम हो कि ADSM Meavel स्कूटर को केवल 2,925 रुपये की आसान ईएमआई पर के साथ भी आप अपना बना सकते हैं।

Kavita Tiwari