shema electric scooter: देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) के प्रति लोगों में खासा रुझान देखने को मिल रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों और स्कूटर बाइक की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में कई वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण और लॉन्च पर खास तौर पर ध्यान दे रही है। ऐसे में जहां एक दौर में लोगों के पास इलेक्ट्रिक वाहनों में चयन करने के लिए बेहद कम ऑप्शन थे, तो वही अब मार्केट में एक से बढ़कर एक ऑप्शन आने लगे हैं। दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में तेजी से नए प्रोडक्ट वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा बाजार में लॉन्च किए जा रहे हैं। वहीं इंडिया एक्सपो 2022 (India Expo 2022) में कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने हिस्सा लिया और इस दौरान अपने ई-वाहन के जल्द लॉन्च होने वाले की खबर के साथ उनकी पहली झलक दिखाई।
130 किलोमीटर की रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होंगे लॉन्च
shema electric scooter: इस कड़ी में शेमा इलेक्ट्रिक ने इंडिया एक्सपो 2022 में तीन नए हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ईगल प्लस, ग्रिफॉन और टफ प्लस को पेश कर दिया है। बात ईगल प्लस की करें तो बता दे कि इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही यह सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर तक की रेंज भी देने में सक्षम है। खास बात यह है कि इसमें 1200 वॉट की बीएलडीसी मोटर और 3.2 किलो वाट की लिथियम आयन गैस बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज करने में 3.5 से 4 घंटे तक का समय लग जाता है।
इसके अलावा अगर बात ग्रिफॉन की करें तो बता दे कि ग्रिफॉन स्कूटक की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा की है। यह फुल चार्ज होने पर 130 किलोमीटर की रेंज देता है। इसमें 1500 का बीएलडीसी मोटर है। साथ ही में इसमेंर 4.1 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी है। मालूम हो कि इसकी बैटरी को 3.5 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, टफ प्लस की टॉप स्पीड, रेंज और मोटर ग्रिफॉन वाली ही है।
वहीं इसका तीसरा मॉडल टफ प्लस की बात करें तो इसमें 4 किलोवॉट एलएफपी बैटरी दी गई है, जिसे 4 चार्ज करने में 3.5 से 4 घंटे का समय लगता है। मालूम हो कि इन तीनों (ईगल प्लस, ग्रिफॉन और टफ प्लस) की कीमतों का अब तक कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है। वहीं कहा जा रहा है कि अक्टूबर तक इन्हें लॉन्च कर दिया जायेगा।
कई कंपनियों को दे सकते हैं तगड़ा कॉप्टीशन
इन नए लॉन्च होने वाले स्कूटर को लेकर कहा जा रहा है कि यह ऑटो सेक्टर में हीरो, ओकिनावा और ओला जैसे कई दो-पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों को टक्कर दे सकते हैं। बता दें इन कंपनियो के ई-वाहन पहले से मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं।