Ola Electric Bike: स्कूटर के बाद OLA लॉन्च कर रहा सस्ती इलैक्ट्रिक बाइक, जाने माइलेज-फीचर-कीमत सब कुछ

Ola Electric Bike: देशभर के तमाम हिस्सों में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीलर (Electric Vehicles) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) अब जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में भी एंट्री करने वाली है। इस बात की जानकारी खुद ओला इलेक्ट्रिक के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल (Ola CEO Bhavish Aggarwal) ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। दरअसल भाविश अग्रवाल ने एक सोशल मीडिया पोल के जरिए इस बात का ऐलान किया है।

ई-बाइक के लिए Ola कंपनी के CEO ने किया पोल

ओला कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर इस दौरान एक सवाल पोस्ट करते हुए कहा- आपको कौन सी बाइक पसंद है… इस प्रश्न में यूजर्स को चार विकल्प दिए गए हैं। स्पोर्ट्स बाइक, क्रूजर, एडवेंचर बाइक और कैफे रेसर… मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओला की यह इलेक्ट्रिक बाइक प्रीमियम कैटेगरी वाली हो सकती है, जो नॉर्मल मोड़ में 120 से 150 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम हो सकती है।

जल्द लॉन्च होगी Ola की कार

बता दे ओला कंपनी ने हाल ही में अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air लॉन्च किया था। साथ ही कंपनी ने इंडियन ऑटो सेक्टर में ओला इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी कई बार कार को टीज भी कर चुकी है और डिजाइन के बारे में भी कंपनी की ओर से खुलासा किया जा चुका है। तस्वीरों में इस कार को एयर डायनेमिक बॉडी डिजाइन के साथ दिखाया गया है। हालांकि कार के फाइनल लुक को लेकर अब तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है।

whatsapp channel

google news

 

1 महीने में ओला कैब 20,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बिके

गौरतलब है कि अक्टूबर का महीना ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के लिए काफी फायदेमंद रहा है। इस एक महीने में कंपनी ने Ola S1 Air की 20,000 यूनिट्स की बिक्री की है। इसके साथ ही सेल के मामले में ओला नंबर वन कंपनी भी बन गई है। कंपनी की ओर से 15 अगस्त को लॉन्च किए गए Ola S1 स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये है।

बात इस स्कूटर के बैटरी सेट से माइलेज तक की करे तो बता दे कि इस स्कूटर में 2.5KWh का बैटरी पैक दिया गया है। साथ ही आपकों इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस बैटरी के साथ 101KM तक की रेंज भी मिलती है। बता दे कि ओला के इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85Km/hr की है।

Share on