कम कीमत मे TVS ने लॉन्च करेगी TVS Raider 125 इलेक्ट्रिक बाइक, स्पोर्टी लुक के साथ मिल रही जबर्दस्त फीचर्स

TVS Raider 125: देश की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस अब इलेक्ट्रिक बाजार में अपनी पकड़ बनाने की कवायद में जुटी हुई है। इस कड़ी में कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में लगातार कई नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी की है। वही अब कंपनी ने अपनी 125 सीसी सपोर्ट कंप्यूटर बाइक TVS Raider 125 का नया वेरिएंट आज लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस बाइक का नया फीचर लोडेड कनेक्टेड वेरिएंट लांच कर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पकड़ को और मजबूत करने की कोशिश कर रही है। खास बात यह है कि कनेक्टेड राइडर 125 इस बाइक का टॉप वैरियंट बताया जा रहा है, जिसमें कुछ फर्स्ट क्लास फीचर्स भी दिए गए हैं

TVS Raider 125 के फीचर क्या है?

बता दे कंपनी इस बाइक में 5 इंच का टीएफटी कंसोल आपको दे रही है, जो आमतौर पर आपको सिर्फ महंगी बाइकों में ही देखने को मिलता है। ऐसे में यह इस बाइक का सबसे जबरदस्त फीचर माना जा रहा है। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है, जो टोर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मैसेज, नोटिफिकेशन कॉल अलर्ट के साथ-साथ म्यूजिक कंट्रोल की सुविधा भी आपको देगी।

tvs raider 125cc electric bike

कंपनी अपने वर्तमान मॉडल्स में भी कुछ इसी तरह के फीचर सबको दे रही है। मौजूदा समय में टीवीएस की मार्केट में मौजूद बाइक के वैरीअंट में दो राइडिंग मोदी को और पावर माइलेज इंडिकेटर और लोग बैटरी और सर्विस रिमाइंडर जैसी सुविधाएं भी दी जाती है।

कैसा है TVS Raider 125 बाइक का लुक

यह बाइक पूरी तरह से स्पोर्टी लुक में नजर आ रही है। साथ ही TVS Raider 125 बाइक में आपकों रोबोट-स्टाइल का हेडलैम्प, शार्प एक्सटेंशन के साथ एक स्कल्प्ड फ्यूल टैंक और एक स्लीक टेल सेक्शन भी दिया गया है। बता दे इस मोटरसाइकिल में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन दिया गया है, जो फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। खास बात ये है कि ये इंजन 7,500rpm पर 11.2bhp और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

tvs raider 125cc electric bike

इसके अलावा TVS Raider 125 बाइक में आपकों 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, मोनोशॉक, पेटल-टाइप डिस्क अप फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक भी दिया गया हैं। बात इसके फ्यूल टैक की करे, तो इसमें 10-लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। ये बाइक टोटल 123kg के वजन की है, जिसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 93,489 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। हालांकि इसके कनेक्टेड वेरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक यह थोड़ा मंहगा हो सकता है।

Kavita Tiwari