Okinawa Okhi-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर का जबाब नहीं; सिंगल चार्ज पर 160Km की रेंज के साथ लाजबाब है इसके फीचर्स

Okinawa Okhi-90 Price, FEature And Mileage: इन दिनों देश के तमाम हिस्से में इलेक्ट्रिक कार, बाइक, स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में सभी इलेक्ट्रिकल वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक वाहन इस सेगमेंट में उतार अपने ग्राहकों को लुभाने में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में भारतीय दोपहिया स्कूटर निर्माता कंपनी ओकीनावा ऑटोटेक ने ओखी-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर का मॉडल 2023 में पेश कर दिया है। इस नए ओकीनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी अपग्रेड वर्जन की बताई जा रही है। इसके साथ ही इसके फीचर्स इतने धासू है, जो आपको कार का फील देंगे। कंपनी ने इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.86 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर मार्केट में उतारा है।

आ रहा है नया Okinawa Okhi-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर

गौरतलब है कि कंपनी नई ओखी-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी इस साल सितंबर से शुरू करने वाली है। ओकिनावा ने ओखी-90 के पुराने मॉडल को पिछले साल लॉन्च किया था। वह इस बार इसका अपडेट वर्जन आ रहा है। स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब तक 10,000 लोग बुक करा चुके हैं। नए ओखी-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और फीचर काफी जबरदस्त है, जो लोगों की डिमांड और जरूरतों को देखते हुए सेट किये गए है। ऐसे में आइए हम आपको ओकिनावा के ओखी-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर और खासियत के साथ-साथ इसकी माइलेज रेंज के बारे में बताते हैं।

क्या है Okinawa Okhi-90 इलेक्ट्रिक की रेंज

ओखी-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए मॉडल में कंपनी आपकों बड़ी लिथियम आयन बैटरी दे रही है, जिससे स्कूटर की रेंज बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इसी के साथ अपडेट होने के बाद अब यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम बताया जा रहा है। साथ ही अब आप इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को 80-90 kmph की टॉप-स्पीड पर दौड़ा सकते हैं। बता दे इसके चार्जर को लेकर भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योकि कंपनी स्कूटर के साथ माइक्रो चार्जर दे रही है।

ओखी-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर के धांसू फीचर्स

बदा दे अपडेट के तौर पर कंपनी ने इसमें कुछ ऐसे जबरदस्त फीचर्स दिए हैं, जो इससे पहले अब तक आपकों सिर्फ कार में मिलते हैं। बता दे इस स्कूटर में एंटीथेफ्ट अलार्म, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और जीपीएस नेविगेशन जैसे एडवांस फीचर्स भी ऑफर किया गए हैं। साथ ही इसे रिमोट एक्सेस से स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए कंपनी ने ओकिनावा कनेक्ट स्मार्टफोन एप्लीकेशन भी लॉन्च किया है। बता दे इस ऐप की मदद से आप स्कूटर के बैटरी लेवल और स्पीड को आसानी से कभी भी और कहीं से भी देख सकते हैं। चाहे आप इस दौरान स्कूटर ना भी चला रहे हो तब भी।

इसके साथ ही बता दे कि ओकिनावा ओखी-90 ई-स्कूटर बेहतर सुरक्षा के लिए इंटेलिजेंट फीचर्स भी आपके लिये लेकर आ रहा है।इसमें कुछ फीचर्स ऐसे है, जो आपकों भारी पार्किंग स्थानों से बाहर निकलने में मदद करेंगे। बता दे यह स्कूटर पार्क रहने पर कंपन को महसूस कर सकता है। इतना ही नहीं ये अपने साथ हुई छेड़छाड़ की जानकारी भी दे देता है। दरअसल इस दौरान इसका एंटीथेफ्ट अलार्म बज जाता है।

ये भी पढ़ें- बिना पैसा दिये ले जाये ये इलेक्ट्रिक बाइक, कंपनी दे रही 100% फाइनेंस के साथ और कई धांसू ऑफर्स

Kavita Tiwari