Force Citiline Car: आ गई 10 सीटर कार! अब फैमली के साथ सफर हुआ आसान, जाने माइलेज-फीचर्स और कीमत

Force Citiline Car Feature And Mileage: फैमिली कार खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल देश में जल्द ही 7 और 8 सीटर के बाद अब 10 सीटर कार लांच हो गई है। इस कार में आप सवार होकर अपने परिवार के साथ कहीं भी घूमने फिरने जा सकते हैं। साथ ही आप चाहे तो इसका कमर्शियल इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में ब्रांड फोर्स मोटर्स भारत में सिटीलाइन नाम से एक 10 सीटर कार बेच रही है। ऐसे में फैमिली कार ढूंढ रहे लोगों के लिए ये सबसे जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है। ऐसे में आइए हम आपको फोर्स सिटीलाइन की खासियत से लेकर उसकी कीमत तक सब कुछ बताते हैं।

Force Citiline

क्या है Force Citiline की खासियत?

फोर्स सिटीलाइन कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एक साथ 9 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं। इस कार में सभी सीट्स फ्रंट फेसिंग है, जहां आमतौर पर लोगों को दूसरी कारों में 7 से 8 सीटर के ऑप्शन मिलते हैं। बता दे कि 7 सीटर कार में आपकों 3 पंक्ति मिलती है, लेकिन यह 10 सीटर कार चार पंक्तियों की होगी, जिसमें पहली पंक्ति में 2 लोग, दूसरी पंक्ति में 3 लोग, तीसरी पंक्ति में 2 लोग और चौथी पंक्ति में 3 लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं।

Force Citiline की कीमत कितनी है?

बात इस 10 सीटर कार Force Citiline की कीमत की करें तो बता दें कि मौजूदा समय में इसकी कीमत 17.83 लाख रुपए एक्स शोरूम बताई जा रही है। ऐसे में यह कार फैमिली सीटर कार ढूंढने वालों के लिए सबसे जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है। इस कार को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में महिंद्रा टोयोटा और मारुति की 7 और 8 सीटर कार को जबरदस्त टक्कर दे सकती है।

Force Citiline के फीचर्स क्या है?

बात Force Citiline कार के फीचर्स की करें, तो बता दे कि इसमें 2596cc का इंजन मिल रहा है, जो 90hp और 250hp का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इस कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिल रहे हैं। Force Citiline कार को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें सभी के लिए सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ लेगरूम, हेडरूम, एल्बोरूम और शोल्डर रूम भी मिल रहे हैं।

Force Citiline

इसके अलावा Force Citiline कार में लॉक होने वाला ग्लव बॉक्स, मैनुअल AC कंट्रोल्स और 4 एसी वेंट्स जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं। बता दे ये चार्जिंग के लिए 12 वोल्ट का पावर सॉकेट और पावर स्टियरिंग भी दिया गया है। साथ ही इस कार में आपकों 4 पावर विंडोज भी दी गई है, जिसके कंट्रोल सेंटर कंसोल में दिए गए हैं। इस कार की दूसरी बड़ी खासियत ये है कि इसकी दूसरी रॉ में भी 4 एसी वेंट्स दिए गए हैं. जो रूफ में माउंटेड हैं।

Kavita Tiwari