बाइक लेनी है तो कर लें थोड़ा सब्र! आने वाली है कई धुआधार बाइक; बुलेट, अपाचे जैसे बड़े नाम है शामिल  

Upcoming Bikes 2023: भारतीय बाजार में इस फेस्टिव सीजन 4 नई बाइक लांच होने वाली है। यह सभी बाइक एक से बढ़कर एक है। बता दें इन अपकमिंग बाइक की लिस्ट में हीरो की धमाकेदार करिज्मा से लेकर रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 का नाम शामिल है। ऐसे में आइए हम आपको इन धमाकेदार अपकमिंग बाइक्स के बारे में बताते हैं। साथ ही यह भी बताते हैं कि कंपनी इन्हें कब लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

Upcoming Bikes 2023:-

हीरो करिज्मा कब होगी लॉन्च

अपकमिंग बाइक्स की लिस्ट में सबसे उपर हीरो मोटोकॉर्प की करिज्मा एक्सएमआर का नाम दर्ज है। सूत्रों की माने तो कंपनी इस बाइक को 29 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। इस दौरान कंपनी आपको इस बाइक में 210 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन ऑफर करने वाली है, जिससे 25 बीएचपी और 30 न्यूटन मीटर टॉर्क मिलेगा। साथ ही इस धांसू बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 कब होगी लॉन्च((Upcoming Bikes 2023))

इस लिस्ट की अगली बाइक रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 है। सूत्रों की माने तो कंपनी रॉयल एनफील्ड को अगस्त महीने में ही लाने की प्लानिंग कर रही है। एनफील्ड कंपनी की ओर से नई जनरेशन बुलेट 350 को 30 अगस्त को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। बता दे कि हंटर 350 के साथ ही यह बाइक भी कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली सस्ती बाइक्स के लिस्ट में शामिल हो जायेगी। कंपनी इस बाइक में आपकों कई धांसू फीचर भी ऑफर कर रही है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 कब होगी लॉन्च

इस फेस्टिटिव सीजन आने वाली बाइक्स की लिस्ट में अगली बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को भी सितंबर महीने की शुरुआत मेंं लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इसकी तारीख क्लीयर नहीं है। मालूम हो कि इसे नेकेड बाइक के तौर पर पेश किया जायेगा। बता दे हाल में ही टीवीएस और बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने 10 साल पूरे किए हैं। ऐसे में ये बाइक भी बीएमडब्ल्यू 310 की तर्ज पर लाई जा रही है। बता दे कि इससे पहले टीवीएस और बीएमडब्ल्यू की ओर से अपाचे आरआर 310 को भी ऑफर किया जाता है। ये बाइक लॉन्च के साथ छाने वाली है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 कब होगी लॉन्च (Upcoming Bikes 2023)

इसके अलावा इस लिस्ट में शामिल अगली बाइक रॉयल एनफील्ड की की ही हिमालयन 450 है। कंपनी इस बाइक को फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की माने तो कंपनी इस बाइक को सितंबर के आखिरी में या अक्तूबर तक 450 सीसी सेगमेंट में पेश करेगी। मालूम हो कि इस बाइक में 450 सीसी इंजन मिलेगा, जो 40 पीएस की पावर देने में सक्षम होगा। खास बात ये है कि कंपनी इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- 8 हजार में उठा ले जाये नई नवेली Bajaj Platina बाइक, धांसू माइलेज और लुक देख हो जायेंगे दीवाने

Kavita Tiwari