Apache RTR 160: इस तारीख को लॉन्च हो रही नई TVS Apache, 160 सीसी इंजन के साथ कई दमदार फीचर्स

देश की फेमस दोपहिया वाहन निर्माताओं कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motors) जल्द ही एक नई जबरदस्त बाइक लॉन्च करने वाली है। टीवीएस कंपनी इस नई बाइक के साथ भारत में अपनी बेहद पॉपुलर बाइक अपाचे (Apache) का एक अपडेटेड वर्जन लॉन्च करेगी। खास बात ये है कि इस नई मोटरसाइकल में आपको 160cc का इंजन देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं इसके साथ ही आपको इस बाइक में कई और नए और जबरदस्त फीचर देखने को मिलेगा।

शुरु हुई TVS Apache की टेस्टिंग

मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही टीवीएस कंपनी की ओर से अपाचे बाइक की टेस्टिंग की गई थी। टेस्टिंग के दौरान ही बाइक का फस्ट लुक भी सामने आया है। बाइक के फस्ट लुक से ये तो साफ हो गया है कि कंपनी ने बाइक में कई नए फीचर्स के साथ इसके लुक को भी पूरी तरह से बदल दिया है। बता दें कि देश में पिछले कुछ सालों में इस सेगमेंट की बाइक्स की मांग में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज को गई है, जिसे देखते हुए कंपनी ने अपने इस लोकप्रिय मॉडल को अपडेट कर नए वर्जन में लॉन्च करने का फैसला किया है

Apache RTR 160
symbolic pic

TVS Apache के खास फीचर्स (Apache RTR 160 Feature) 

टीवीएस कंपनी की इस नई Apache 160 के फीचर्स काफी जबरदस्त है। TVS Apache के इस अपडेटेड वर्जन में TVS के SmartXonnect, ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक, नया इंस्ट्रुमेंट कंसोल, वन-टच स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, वेव बाइट इग्निशन, रेडियल रियर टायर के साथ-साथ गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे कई नए दमदार फीचर्स दिये गए है।

Apache RTR 160
symbolic pic

Apache RTR 160 का लुक है काफी अटरेक्टिव (Apache RTR 160 Look)

टीवीएम कंपनी की इस नई बाइक की टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों के मुताबिक इस बाइक के डिजाइज और फ्रंट लुक में काफी बदलाव किया गया है। इसे नया और एटरेक्टिव लुक देने के लिए नए डिजाइन के हैडलाइट के साथ तैयार किया गया है, जिससे बाइक को एक स्पोर्टी और आकर्षक लुक मिलता है। साथ ही इसके एग्जॉस्ट में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। टीवीएस अपनी इस नई बाइक को रेसिंग रेड और मैट ब्लैक के कलर कॉम्बिनेशन के साथ कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है।

Apache RTR 160 का इंजन और कीमत (Apache RTR 160 Engine And Price

टीवीएस कंपनी की इस नई बाइक Apache RTR 160 में पावर के लिए एक 159.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 17.39bhp की मैक्सिमम पावर और 14.73 Nm का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही इसमें एक 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी मिलेगा। इसके अलावा इस बाइक के रियर में मोनो-शॉक और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स भी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इस नई बाइक में और भी कई नए और अपडेटेड फीचर देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल इस बाइक की कीमत को लेकर आब तक कोी जानकारी सामने नहीं आई है।

Kavita Tiwari