हीरो की दमदार बाइक 2023 Hero Xtreme 200S 4V हुई लॉंच, जानें इस स्पॉर्टी लुक बाइक की कीमत और फीचर्स

Hero Xtreme 200S 4V launched, Price, Mileage And Feature Details: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटरकॉर्प में बीते मंगलवार को अपने प्रीमियम बाइक पोर्टफोलियो में एक और पावरफुल बाइक को लांच कर उसका विस्तार किया है। इस कड़ी में हीरो मोटरकॉर्प ने अपनी हीरो Xtreme 160 4V के लॉन्च के तुरंत बाद ही अपनी नई Hero Xtreme 200S 4V बाइक को भी लॉन्च कर दिया है। ऐसे में अगर आप Xtreme 200S 4V को खरीदना चाहते है, तो आप इसे देश भर में हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर 1,41,250 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है। बता दे इस इस बाइक की एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत है।

Hero Xtreme 200S 4V का इंजन और गियर बॉक्स

अब बात Xtreme 200S 4V की खासियत की करे, तो बता दे कि इस नई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V को कंपनी ने XSense टेक्नोलॉजी के साथ 200cc 4 वाल्व ऑयल कूल्ड OBD2 और E20 कंप्लायंट इंजन के साथ पेश किया है। इसके ये धांसू इंजन 8000 आरपीएम पर 19.1 पीएस का पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक इसका 4 वाल्व ऑयल कूल्ड इंजन न सिर्फ मिड और टॉप-एंड स्पीड रेंज में बेहतर पावर देता है, बल्कि वाइब्रेशन को कंट्रोल में रखते हुए हाई-स्पीड पर भी तनाव मुक्त इंजन परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

Hero Xtreme 200S 4V का लुक और डिजाइन

बता दे कि हीरों की इस Xtreme 200S 4V में आपकों अपडेटेड राइडर एर्गोनॉमिक्स के साथ नए स्प्लिट हैंडलबार सेटअप भी दिये गए है, जिससे आपकी बाइक को मोड़ों पर बेहतर राइड हैंडलिंग मिलती है। साथ ही इसमें स्पोर्टी एयरोडायनामिक्स के साथ-साथ फेयरिंग मोटरसाइकिल के आक्रामक रुख भी दिये गए है। ऑल ओवर आप इस बाइक के लुक के साथ-साथ इसके राइडिंग एक्सपिरियंस को भी बहुत पसंद करेंगे।

ये भी पढ़ें- आ रहा है Mahindra Thar का इलेक्ट्रिक वर्जन, 15 अगस्त को कंपनी उठायेगी इससे पर्दा; जाने इसमें क्या होगा खास?

Hero Xtreme 200S 4V बाइक में आपकों छोटा व्हीलबेस और ट्रेल बाइक के स्पोर्टी राइड एक्सपीरियंस का भी मजा मिलेगा। साथ ही इसमें एलईडी डीआरएल के साथ ट्विन एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी लाइटगाइड और सिग्नेचर एलईडी टेल-लाइट्स भी दी गई हैं।

कलर ऑप्शन और फीचर

अब बात इस नई Xtreme 200S 4V के कलर ऑप्शन की करें तो बता दे इसमें मून येलो, पैंथर ब्लैक मेटैलिक और प्रीमियम स्टेल्थ एडिशन जैसे आकर्षक डुअल-टोन ऑप्शन आपकों दिये गए हैं। साथ ही हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी में फुल-डिजिटल एलसीडी मीटर भी अटैच है। जो एक बेहतरीन फीचर है। साथ ही इसमें गियर इंडिकेटरके साथ-साथ इको-मोड इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर और ट्रिप मीटर भी मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें स्मार्ट-फोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे जरूरी फीचर भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- 3 अगस्त को लॉन्च होगी ऐथर की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S, 115KM की रेंज के साथ धांसू है फिचर

Kavita Tiwari