1 करोड़ से भी अधिक कीमत मे नीलाम हुई नीरज चोपड़ा का भाला, भवानी देवी की तलवार के मिले इतने करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी उपहारों की नीलामी की गई, उनके कुल 1348 उपहार की नीलामी की गई है। इस नीलामी के द्वारा जमा किए गए धन को नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत लगाया जाएगा। यह तीसरा मौका है जब पीएम मोदी के मिले स्मृति चिन्ह की नीलामी की गई है।

इस नीलामी मे गौर करने वाली बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेट के तौर पर जिन वस्तुओं को नीलाम की गई उसमें सबसे ज्यादा डिमांड भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा के जैवलिन की रही। उनका बेस्ट प्राइस 1 करोड़ रखा गया था पर इस नीलामी में इसकी सबसे अधिक कीमत ₹1.5 करोड़ लगाई गई है। इस नीरज चोपड़ा के जैवलिन के साथ ₹200 की कीमत वाला एक छोटा सा हाथी काफी ट्रेंडिंग रहा, जोकि बोली लगाने वाले लोगों के बीच काफी पसंदीदा रहा ।

1 करोड़ से भी अधिक कीमत मे नीलाम हुई नीरज चोपड़ा का भाला

नीरज चोपड़ा का भाला

नीरज चोपड़ा ने जिस जैवलिन से इतिहास रचा था उसी जैवलिन पर सबसे ज्यादा कीमत लगी है। यह जैवलिन नीरज ने प्रधानमंत्री मोदी को स्मृति चिन्ह (उपहार) के तौर पर दिया था। इसके अलावा सुमित अंतिम का जैवलिन, पैरालंपिक खिलाड़ियों का ऑटोग्राफ वाली चीजें आदि भी नीलाम हुए। पीवी सिंधु की तरफ से दिए गए रैकेट और किट बैग भी इसमें काफी ट्रेंडिंग रही। भवानी देवी की ऑटोग्राफ वाली तलवार की कीमत 1.25 करोड़ रुपए लगाई गई। इसके अलावा सुमित अंतिल के जैवलिन के खरीदार ने 1.2 करोड़ रुपए दिए।

whatsapp channel

google news

 

sword of bhavani devi

एनजीएमए के महानिदेशक ने इन सब पर कहा कि यहां हर चीज की अपनी डिमांड है। यहां ₹200 से लेकर 1 करोड़    से  अधिक बोली लगाने वाले स्मृति चिन्ह है। इस कनेक्शन में आपको हर तरह के नायाब चीजें देखने को मिलेगी। पीएम मोदी के मोमेंटों में सबसे ज्यादा डिमांड भगवान राम परिवार है, जिसे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को दिया था। शूटर मनीष अग्रवाल के टीशर्ट पर भी 55 से अधिक लोगों ने बोली लगाई

Share on