आरोपों की बौछार के बीच नवाजुद्दीन अचानक पहुंचे गांव, अचानक से भाईयो को कर दिया मालामाल

Nawazuddin Siddqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी के बढ़ते विवाद में उनके भाई शमास की भी एंट्री हो गई है। इस कड़ी में शमास सिद्दीकी ने हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर कई गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को दोहरे चरित्र का व्यक्ति तक कह दिया। इस दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यह भी कहा कि नवाज ने आज तक अपने भाइयों की कभी कोई मदद नहीं की है। वहीं लगातार बढ़ते विवादों के बीच आज नवाज़ुद्दीन सिद्धकी अचानक अपने पैतृक गांव मुजफ्फरनगर पहुंच गए, जहां उन्होंने अपने भाइयों को लेकर इतना बड़ा फैसला लिया जिसने सभी को चौंका दिया।

नवाजुद्दीन ने भाइयों के नाम की पैतृक संपत्ति

बता दे नवाज़ुद्दीन सिद्धकी बीते कई सालों से लगातार विवादों में है। नवाज की पत्नी आलिया एक के बाद एक उन पर कई गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही है। इस कड़ी में जहां नवाज पत्नी के आरोपों पर चुप्पी साधे बैठे हैं, तो वहीं आज वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित अपने पैतृक गांव बढ़ाना पहुंचे, जहां उन्होंने चुपचाप अपनी सारी पैतृक संपत्ति अपने भाइयों के नाम कर दी।

whatsapp channel

google news

 

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी गांव पहुंचने के साथ ही सबसे पहले रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे, जहां उनके भाई अलमासुद्दीन सिद्दीकी तहसील के वकील प्रशांत शर्मा के साथ पहले ही वहां मौजूद थे। साथ ही वहां पर सब रजिस्ट्रार पंकज जैन भी पहले से मौजूद थे। इन सभी की मौजूदगी में एक्टर ने पहले से तैयार सभी कागजातों पर साइन किए और इसी के साथ उन्होंने अपनी सारी पैतृक संपत्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने भाई के नाम कर दी। इसके अलावा संपत्ति की वसीयत भी उन्होंने अपने तीनों भाइयों को सौंप दी है।

वकील ने किया नवाजुद्दीन के फैसले का खुलासा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस फैसले का खुलासा उनके वकील प्रशांत शर्मा ने मीडिया के सामने किया और बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी सारी पैतृक संपत्ति और पावर ऑफ अटॉर्नी अपने भाई एडवोकेट अलमासुद्दीन के नाम कर दी है। इसी के साथ वह अपनी पैतृक संपत्ति के सारे अधिकार अपने भाइयों को सौंप चुके हैं। इसके साथ ही दूसरे दस्तावेज में एक वसीयत की गई है, जिसके मुताबिक जब तक वह जीवित है अपने हिस्से की संपत्ति पर उनका ही अधिकार रहेगा। उनके बाद संपत्ति भाई अलमासुद्दीन, माजुउद्दीन और मिनहाजुद्दीन सिद्दीकी के नाम हो जाएगी। इन सभी दस्तावेजों पर साइन करने के बाद वापस अपने काम पर दिल्ली लौट गए।

बता दे बीते कुछ दिनों से नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी के साथ चल रहे विवाद के साथ-साथ फैमिली प्रॉपर्टी को लेकर भी झमेले में फंसते नजर आ रहे हैं। फैमिली प्रॉपर्टी को लेकर पिछले कई दिनों में उनके भाइयों के साथ तकरार भी हो चुकी है। ऐसे में अब उन्होंने अपने हिस्से आई सारी पैतृक संपत्ति की वसीयत के इस फैसले को लेकर सभी को हैरान कर दिया है।

Share on