नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब ओटीटी प्लेटफार्म पर नहीं करेगें काम, जाने OTT छोड़ने के पीछे की वजह

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के जाने-माने स्टार्टस में से एक है जिनकी एक्टिंग का लोहा सभी मानते हैं । फैंस से लेकर बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे भी उनकी एक्टिंग को सराहते हैं । हालिया दिनों में कोरोना महामारी की वजह से फिल्म इंडस्ट्री पर भी काफी असर पड़ा था, जिसके बाद लोगों का ध्यान ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ओर चला गया । सारी बड़ी मूवीस और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होने लगी । बीते कुछ समय से नवाजुद्दीन ओटीटी प्लेटफॉर्म से काफी नाराज दिख रहे थे और अब उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म को अलविदा कह दिया है । बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम ना करने का ऐलान कर दिया है । आखिर क्या वजह है इसके पीछे आइए हम आपको बताते हैं ।

ओटीटी को अलविदा कहने की यह वजह

Nawazuddin Siddiqui

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ दिनों से ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट को लेकर काफी नाराज चल रहे थे । नवाजुद्दीन के अनुसार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स बड़े प्रोडक्शन हाउस के लिए अब धंधा बन गए हैं । उनके अनुसार यह प्लेटफार्म अनावश्यक शो के लिए डंपिंग ग्राउंड बन चुका है और अब ओटीटी पर ऐसे शो आ रहे हैं जो देखने लायक नहीं होते और उनकी कहानी कुछ बयां नहीं कर पाती ।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

whatsapp channel

google news

 

नवाजुद्दीन ने कहा है कि जब  उन्होंने शुरुआत में ओटीटी के लिए काम किया तो डिजिटल प्लेटफॉर्म में काम करने का एक उत्साह और चुनौती था लेकिन अब वो ताजगी खत्म हो चुकी है । उनके अनुसार ओटीटी पर अब मात्रा ने गुणवत्ता को मार डाला है । नवाजुद्दीन का कहना है कि बॉलीवुड में मेजर फिल्म निर्माताओं ने सभी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ आकर्षक सौदा किए हैं और अनलिमिटेड कंटेंट बनाने के लिए निर्माताओं को भारी कीमत मिलती है । यही वजह है कि नवाजुद्दीन ने ओटीटी को अलविदा कहना ही सही समझा ।

ओटीटी के कई बड़े प्रोजेक्ट में किया है काम

Nawazuddin Siddiqui

आपको बता दें कि नवाजुद्दीन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘, ‘धूमकेतु’, ‘सीरियस मैन’ और ‘सैक्रेड गेम’ जैसी बढ़िया प्रोजेक्ट में काम किया है । इन प्रोजेक्ट्स में नवाजुद्दीन के काम को काफी पसंद किया गया है लोगों द्वारा । नवाजुद्दीन के इस कदम से उनके फैंस में काफी मायूसी है । कोरोना काल में यही फिल्में और सीरीज लोगों के मनोरंजन का साधन बने थे।

Share on