नवोदय विद्यालय समिति ने 6वीं कक्षा में नामांकन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए जारी की है खास नोटिस, ऐसे करें चेक

नवोदय विद्यालय समिति के तरफ से 6वीं कक्षा में नामांकन लेने वाले छात्र छात्रा के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। मालूम हो कि एनवीएस की तरफ से 6वीं कक्षा में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। सूचना के मुताबिक, कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जेएनवीएसटी फॉर्म में सुधार के लिए विंडो 16 और 17 दिसंबर को खुले होंगे। पहले भरे गए आवेदन पत्र मे जो छात्र-छात्राएं बदलाव करना चाहते हैं, वे NVS की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in को विजिट करके विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई सूचना के मुताबिक, कक्षा VI JNVST 2022 के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के आवेदन पत्र में केवल लिंग (पुरुष / महिला), श्रेणी (सामान्य / ओबीसी / एससी / एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण / शहरी), विकलांगता, और परीक्षा के माध्यम के सम्बन्ध मे बदलाव किए जाने की इजाजत दी गई है।

कक्षा 6वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर, 2021 तक घोषित की गई थी। इस परीक्षा मे शामिल होने की शर्त यह है कि आवेदक का जन्म 1 मई 2009 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद का नहीं होना चाहिए।

इस परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदको को सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त या अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 5 में अध्ययनरत होना आवश्यक है या उसी जिले में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के ‘बी’ प्रमाणपत्र योग्यता पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होना आवश्यक है जहां वह प्रवेश लेना चाहता है। जेएनवी में छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल, 2022 को सुबह 11.30 बजे परीक्षा आयोजित की जाएगी।

whatsapp channel

google news

 

ऐसे होती है पूरी प्रक्रिया

मालूम हो कि कक्षा 6 JNVST के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षा एक ही चरण में आयोजित होगी। परीक्षा प्राप्त अंकों के बेस पर विद्यार्थी चयनित किए जाएंगे। परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी, सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। पूछे गए प्रश्नों मे मानसिक क्षमता, अंकगणित और भाषा परीक्षण के प्रश्न होंगे। ऑफिशियल वेबसाइटको विजिट छात्र इस परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी पा सकते हैं।

 

Share on