अगर आपकी सोच है कि अपनी पत्नी को बूढ़ापे में खर्च के लिए चिंता ना करना पड़े और वो निश्चिंत रूप से अपना जीवन व्यतीत करें तो आप आज ही उनके लिए NPS में इन्वेस्ट शुरू कर दें। इससे आपके पास रेगुलर इनकम आता रहेगा। राष्ट्रीय पेंशन योजना(National Pension Scheme) में इन्वेस्ट कर कर आप कैसे अच्छी खासी पेंशन पा सकते हैं, आइए देखते हैं पूरा लेखा जोखा।
NPS खाता में एकाउंट खोलने पर आपकी पत्नी को 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर एकमुश्त रकम मिलेगी। इसके अतिरिक्त, हर महीने पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम होगी। यानी बुढ़ापे में आपकी पत्नी को पैसों के लिए किसी पर आश्रित नहीं रहना होगा। आप एनपीएस अकाउंट में अपनी सुविधा के मुताबिक़ प्रत्येक महीने या वार्षिक पैसा डिपोजिट कर सकते हैं। आप पत्नी के नाम पर केवल 1,000 रुपये से भी NPS खाता खोल सकते हैं। 60 साल की आयु में एनपीएस अकाउंट मैच्योर हो जाता है। नए नियमों के अनुसार आप चाहें तो पत्नी की आयु 65 उम्र होने तक भी एनपीएस खाता चला सकते हैं।
यह रहा कैलकुलेशन
- अगर आपकी वाइफ की आयु 21 वर्ष है।
- आप मंथली 4,500 रुपये इन्वेस्ट करते हैं.
- लगातार 60 की साल तक आपका टोटल 39 वर्ष इन्वेस्ट करना होगा।
- इस हिसाब से आपका वार्षिक इंवेस्ट 54000 रुपये इन्वेस्ट होगा।
- 39 वर्ष में टोटल 21.06 लाख रुपये का इन्वेस्ट होगा।
- इस पर एवरेज 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो मैच्योरिटी पर पूरी राशि 2.59 करोड़ रुपये होगी।
इस तरह कैलकुलेट होगी पेंशन
- आपको रिटायरमेंट पर इस हिसाब से 51,848 रूपए महीना पेंशन मिलेगा।
- बता दें कि रिटायरमेंट होते ही आपको 1.56 करोड़ रुपये मिलेंगे।
- दरअसल, एनपीएस में 40 प्रतिशत एन्युटी का ऑप्शन होता है।
- यानी एकमुश्त 1.56 करोड़ रुपये मिल जाएगी।
- बाकी शेष 1.04 करोड़ रुपये रकम एन्युटी में मिलेगी।
- आपको हर महीने इसी एन्युटी की दर से 51,848 रुपए पेंशन मिलेगी।
- मालूम हो कि एन्युटी की रेट जितनी अधिक रखेंगे उतनी अधिक पेंशन मिलेगी।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023