सिर्फ 75 रुपए में देखें आज सिनेमाघरों में फिल्में, 4 हजार सिनेमाघरों मे मिल रही ये ऑफर

Movie Ticket In 75 Rupees: आज नेशनल सिनेमा डे (National cinema day) है… ऐसे में इस खास मौके पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपने दर्शकों के लिए एक खास ऑफर प्लान तैयार किया है, जिसके मुताबिक आप 23 सितंबर यानी आज के दिन देश के ज्यादातर सिनेमाघरों में सिर्फ ₹75 में फिल्म  देख सकते हैं। बता दे पहले सिनेमा दिवस 16 सितंबर को मनाया जाता था लेकिन बाद में इसकी तारीख को बदलकर 16 सितंबर से 23 सितंबर कर दिया गया है। देश में इससे पहले सिनेमा दिवसकभी खास अंदाज में नहीं मनाया गया, लेकिन इस बार फिल्म मेकर्स, एक्टर्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने इस प्लान के साथ इस बेहद खास अंदाज में मनाने की तैयारी की है।

National cinema day पर MIA की खास प्लानिंग

गौरतलब है कि कोरोना काल से पहले हर वीकेंड पर सिनेमाघरों में जहां भारी भीड़ उमड़ती थी तो वहीं कई बार तो टिकट खिड़की से दर्शकों को निराश ही लौटना पड़ता था, लेकिन जब से कोरोना महामारी ने लोगों को घरों में बंद किया है तब से लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन का लुफ्त उठाना ज्यादा भाने लगा है। हालात यह हो गए हैं कि लोगों ने अब सिनेमाघरों में जाना ही बंद कर दिया है, जिसका सीधा असर फिल्म मेकिंग पर भी पड़ रहा है।ॉ

सिर्फ 75 रुपए में सिनेमाघरों में देखें फिल्म

ऐसे हालातों को देखते हुए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपने दर्शकों को वापस सिनेमाघर की तरफ लाने के लिए आज 4000 सिनेमाघरों में सिर्फ 75 रुपए में टिकट देने का फैसला किया है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के इस फैसले से जहां एक ओर लोग आज सिर्फ 75 रुपए में फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं, तो वहीं एक बार फिर सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

बुरे दौर से गुजर रही फिल्म इंडस्ट्री

यह बात तो सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी के काल में यूं तो तमाम इंडस्ट्रिया प्रभावित हुई है। लॉकडाउन के समय में सिनेमाघर भी पूरी तरह से बंद थी। वहीं जब लॉकडाउन के नियमों में कुछ हद तक ढील दी गई तो लोगों ने सुरक्षा का ख्याल रखते हुए 50 फ़ीसदी ऑक्युपेंसी नियम के साथ सिनेमाघर खोलें, लेकिन इंडस्ट्री को इन बीते 2 सालों में काफी बुरे दौर का सामना करना पड़ा।

वहीं अब एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री उठने की कोशिश कर रही है और लोगों के मनोरंजन की तैयारी भी कर रही है। हालांकि इस दौरान भी सिनेमाघरों में सन्नाटा ही पसरा नजर आता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि एमआईए (MIA) के इस फैसले से क्या एक बार फिर सिनेमाघरों में रौनक लौटी है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Post