Nalanda Open University: मैट्रिक से पीजी तक के लिए एडमिशन प्रकिया शुरू, लड़कियों को फीस मे 25% छूट

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (Nalanda Open University) में एडमिशन की राह देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्स में सत्र 2022-23 के नामांकन की आखिरी तारीख 30 सितंबर कर दी गई है। NOU प्रशासन ने नामांकन तिथि बढ़ाने को लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है। मौजूदा शैक्षणिक सत्र के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन की अंतिम तारीख (Nalanda Open University Admission Last Date) 15 अगस्त तक निर्धारित थी, जिसे अब आगे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है।

ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में हो रहे एडमिशन

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के एसएम कॉलेज स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार दिनकर द्वारा साझा जानकारी में बताया गया है कि इंटरमीडिएट से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर सहित दर्जन भर पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट को शो में ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से एडमिशन हो रहा है। एडमिशन की तारीख को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। एसएम कॉलेज स्टडी सेंटर पर ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही मोड में नामांकन प्रक्रिया जारी है। खास बात यह है कि छात्राओं को एडमिशन के दौरान NOU द्वारा नामांकन शुल्क में 25 फ़ीसदी की छूट भी दी जा रही है। बता दे NOU में मौजूदा समय में लगभग 117 कोर्स को संचालित किया जा रहा है।

40 हजार से ज्यादा छात्रों ने लिया एडमिशन

इसके साथ ही भागलपुर के टीएमबीयू में स्नातक पार्ट-वन में बढ़ाई गई सीटों पर भी नामांकन के बाद बची सीटों पर फिर से नामांकन लेने व पोर्टल खोलने पर शुक्रवार को होने वाली नामांकन कमेटी द्वारा आज यानी शुक्रवार को फैसला लिया जा सकता है। बता दे नामांकन कमेटी के संयोजक सह बीएसडब्ल्यू प्रोफेसर रामप्रवेश सिंह का कहना है कि स्नातक में करीबन 40,000 छात्रों ने एडमिशन लिया है, जबकि पीजी में 2000 से अधिक छात्रों ने एडमिशन लिया है।

Also Read:  Bihar Weather: गर्मी से मिलेगी राहत, इन 15 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी, जाने अपने जिले का हाल

साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ कॉलेजों छात्रों व अभिभावकों द्वारा स्नातक में बची सीटों पर नामांकन लेने के लिए पोर्टल खोले जाने की मांग लगातार उठ रही थी। ऐसे में कमेटी की बैठक ने उनकी मांगों को रखा, जिसके बाद कमेटी ने फैसला लेते हुए इन नामांकन पोर्टल को एक बार फिर से खोल दिया है।

whatsapp channel

google news

 
Share on