Mukesh Kumar Wedding: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और बिहारी क्रिकेटर मुकेश कुमार की आज शादी होने जा रहे है। मुकेश कुमार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी T20 सीरीज में गेंदबाज के तौर पर सिलेक्शन किया गया है। शादी के लिए मुकेश कुमार ने छुट्टी लेकर पहुंचे हैं। वही उनके शादी का एक वीडियो सामने हो रहा है जो की काफी वायरल है जिसमें मुकेश कुमार अपनी दुल्हनिया के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो मुकेश कुमार के हेल्दी सेरेमनी का है।
आज है मुकेश कुमार की शादी (Mukesh Kumar Wedding)
बता दे कि मुकेश कुमार शुरुआत के दो मैचों में प्लेइंग इलेवन के भी हिस्सा रहे थे, लेकिन शादी की वजह से बीच सीरीज में ही छोड़ वापस लौट गए हैं। मुकेश कुमार की शादी दिव्या सिंह से होने रही है। दोनों में इसी साल सगाई भी की थी, अब वह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
शादी के पहले हल्दी सेरिमनी का एक वीडियो अभी सामने आया है जिसमें मुकेश और दिव्या ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनके घर वाले और कुछ रिश्तेदार भी वीडियो में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है लिए
देखें वीडियो- Mukesh Kumar haldi video
हल्दी की रस्म में भोजपुरी गीत पर जमकर नाचे भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार और उनकी दुल्हिनियां।#MukeshKumar #Cricket pic.twitter.com/pj6NR6zrpO
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 28, 2023
मौजूदा टी-20 सीरीज के हिस्सा है मुकेश कुमार
गौरतलब है कि मुकेश कुमार ने बीसीसीआई से छुट्टी लेकर शादी में पहुंचे हैं। बीसीसीआई ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20 मैच में रिलीज करने का अनुरोध किया था, क्योंकि वह शादी करने जा रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें टीम से छुट्टी मिल गई है। अब वह रायपुर में होने वाले चौथे T20 में टीम के हिस्सा बनेंगे।
ये भी पढ़ें- क्रिकेटर मुकेश कुमार की होने वाली पत्नी है बला की खूबसूरत, जाने कौन है छपरा की दिव्या सिंह?
वहीं मुकेश कुमार ने मौजूदा सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि उन्होंने ज्यादा विकेट नहीं लिया है लेकिन उनकी औसत काफी अच्छी रही है। पहले मैच में उन्होंने चार रन ओवर में मात्र 29 रन दिये, वहीं दूसरे मैच में एक विकेट भी लिए परंतु उन्होंने उसे मैच में चार ओवर में 43 रन दिए।