रिलायंस मे अहम पदों पर नियुक्त हैं मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे, कोई संभाल टेलिकॉम तो कोई रिटेल

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे आकाश, ईशा और अनंत अंबानी एक बेहद शानदार लाइफ जीते हैं। हालांकि अंबानी ग्रुप के मालिक के बच्चे होने के नाते उनपर कंपनी से जुड़ी कई अहम जिम्मेदारियां भी हैं जिन्हें वो पूरी मेहनत और लगन से निभाते हैं।

वैसे आपको बता दें कि धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद उनके दोनों बेटे मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच बिज़नेस का बंटवारा हुआ जिसके बाद मुकेश के हिस्से में ऑयल और केमिकल से जुड़े बिजनेस आए और अनिल को बिजली और टेलीकॉम इंडस्ट्री मिली। हालांकि मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों के लिए पदों की भूमिका और जिम्मेदारी पहले ही तय कर दी हैं। तो ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि अंबानी के तीनों बच्चों को कौन सा पद मिला है।

ईशा अंबानी :-


सबसे पहले बात करेंगे साल 1991 में जन्मी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की पहली संतान ईशा अंबानी के बारे में। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल करने के बाद ईशा ने वही के येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में बैचलर्स की पढ़ाई पूरी की। फिर साल 2014 में ईशा ने अपने परिवार के टेलीकॉम और रीटेल बिजनेस में कदम रखा और बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुवात की। यही नही खबरों की माने तो ईशा रिलायंस फाउंडेशन में एडिशनल डायरेक्टर भी हैं। हालांकि पिछले दो सालों में ना सिर्फ ईशा की भूमिका बदली बल्कि उनकी जिम्मेदारियां भी बेहद बढ़ गई है। एडिशनल डायरेक्टर होने के साथ-साथ वह फैशन पोर्टल एजियो और ई-कॉमर्स वेंचर जियो मार्ट को भी संभालती हैं। कुछ समय पहले ही ईशा अंबानी ने रिलायंस आर्ट्स फाउंडेशन की स्थापना की है।

आकाश अंबानी :-

रिलायंस कंपनी के इन अहम पदों पर नियुक्त हैं मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे, कोई है डायरेक्टर तो किसी को मिली फैशन पोर्टल की कमान


मुकेश और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ना सिर्फ रिलायंस जियो के डायरेक्टर हैं बल्कि स्ट्रैटजी हेड और एग्जिक्यूटिव कमेटी के सदस्य भी हैं। सिर्फ यही नही आकाश अंबानी जियो की गवर्निंग और ऑपरेटिंग बॉडी का भी हिस्सा हैं और इसके साथ ही वह मुंबई इंडियंस और इंडियन सुपर लीग के कार्यों की देखरेख का भी काम करते हैं। वैसे आपको बतादें कि ईशा अंबानी और आकाश अंबानी दोनों जुड़वा बच्चे हैं और आकाश ने अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल की है।

अनंत अंबानी :-

रिलायंस कंपनी के इन अहम पदों पर नियुक्त हैं मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे, कोई है डायरेक्टर तो किसी को मिली फैशन पोर्टल की कमान


साल 1995 में जन्मे मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे जिन्हें हाल ही में एक अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए रिलायंस की ग्रीन एनर्जी कंपनियों का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। ऐसे में वह इस वजह से पिछले कई दिनों से सुर्खियां में छाए हुए हैं। हालांकि इससे पहले वह जियो प्लैटफॉर्म्स के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे। यही नही उन्हें इस साल के फरवरी महीने में कंपनी के ऑयल टू केमिकल बिजनेस का डायरेक्टर भी नियुक्त किया गया था।

Leave a Comment