देश के सबसे बड़े उद्योगपति परिवार में 13 साल पहले संपत्ति के बंटवारे को लेकर एक लंबा विवाद हुआ था, जिसने खबरों के गलियारों से लेकर बिजनेस इंडस्ट्री में भी खासा सुर्खियां बटोरी थी। यह परिवार था रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्ताधर्ता धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) का परिवार… धीरूभाई अंबानी ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अनिल अंबानी के बीच प्रॉपर्टी का बंटवारा किया, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसी गलती कर बैठे जिसके कारण यह पारिवारिक मुद्दा खबरों के गलियारों में छा गया। मामला कई दिनों तक कोर्ट में भी चला, तो कई बार धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन (Koikaben Ambani) भी दोनों का बीच बचाव करने के लिए सामने आई।
पिता की गलती से लिया सबक
वही अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों के लिए एक ऐसा फैसला लिया है, जिसके बाद उन्हें इस तरह के दौर से नहीं गुजरना पड़ेगा। उन्होंने अपने तीनों बच्चों में अपने साम्राज्य का बंटवारा (Mukesh Ambani distribution property) करने का फैसला कर लिया है। इसकी शुरुआत मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो से की है। हाल ही में मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) से इस्तीफा देकर आकाश अंबानी को नए चेयरमैन पद (Reliance Jio New Chairperson Aakash Ambani) पर नियुक्त कर दिया है।
मुकेश अंबानी ने किया प्रॉपर्टी बंटवारे का खास प्लान
मुकेश अंबानी के इस फैसले से यह साफ जाहिर होता है कि वह अब अपने विरासत की कमान भविष्य के हाथों में सौंपना चाहते हैं। इसके लिए वह अपनी जनरेशन को तैयार भी कर रहे हैं। साथ ही उनके इस फैसले से उनके बच्चों का भविष्य भी सिक्योर हो जाएगा।
बड़े बेटे को दी रिलाइंस जिओ की कमान
ब्लूमर की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की 10 वीं रैंक के उद्योगपति अब धीरे-धीरे अपना साम्राज्य अपने बच्चों के हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। वह अपने साम्राज्य का बंटवारा अपने बच्चों के बीच एक-एक कर रहे हैं। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने रिलायंस जिओ के बोर्ड अध्यक्ष से इस्तीफा देने के बाद कंपनी की बागडोर को अपने बड़े बेटे के हाथ में सौंप दिया है।
स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए अपने आवेदन में रिलायंस जिओ इन्फोकॉम की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि 27 जून को हुई एक बैठक में कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने भी मुकेश अंबानी के इस फैसले को मंजूरी दे दी है, जिसके साथ ही आकाश अंबानी रिलायंस जिओ इन्फोकॉम के नए अध्यक्ष बन गए हैं।
बेटे को दी रिलायंस न्यू एनर्जी की कमान
इसके अलावा मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी को भी कुछ महीने पहले रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के निर्देशक के रूप में नियुक्त किया है। अनंत अंबानी को नई एनर्जी कंपनी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दे इस कंपनी को हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया है।