mukesh ambani resigns jio: मुकेश अंबानी ने दिया JIO के डायरेक्टर पद से इस्तीफा, जाने अब कौन संभालेगा कमान ?

mukesh ambani resigns jio: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने रिलायंस जिओ के डायरेक्टर पद से त्यागपत्र सौंप दिया है। उन्होंने अपने वारिस आकाश अंबानी को रिलायंस जिओ का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड ने इस बारे में मंगलवार को जानकारी दिए। लोग इस नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के रूप में देख रहे हैं। बता दें कि मुकेश अंबानी का यह त्याग पत्र 27 जून को बाजार बंद होने के बाद मिल गया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मुकेश अंबानी के पुत्र नॉन-एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर आकाश अंबानी को नए चेयरमैन बहाल करने की मंजूरी दी है।

बेटे और बेटी को मिली बड़ी ज़िम्मेवारी

बता दें कि आकाश अंबानी ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में स्नातक की पढ़ाई कर चुके हैं। जिया के 4G इको सिस्टम को खड़ा करने का काफी हद तक श्रेय अकाश अंबानी को ही जाता है। विश्व भर की दिग्गज टेक कंपनियों ने साल 2020 में जियो में इन्वेस्ट किया था, वर्ल्ड वाइस इन्वेस्ट को भारत में लाने में आकाश ने अहम भूमिका निभाई थी ‌ उधर, दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी ने रिलायंस रिटेलर की कमान अपनी बेटी ईशा अंबानी को सौंपी है। यानी कि अब रिलायंस रिटेल बिजनेस की जिम्मेवारी ईशा अंबानी निर्वहन करेगी। ब्लूमर्ग की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। दो दिन पहले जियो बोर्ड की मीटिंग में अपने बेटे का सम्मान इको चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपने के बाद अपनी बेटी ईशा अंबानी को रिटेल बिजनेस का जिम्मा सौंपा है। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का जड़ पूरे देश में फैला है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में रिलायंस का रिटेल बाजार तकरीबन 900 अरब डॉलर के आसपास हैं, भारतीय रुपयों में गिनती करें तो यह लगभग 70 लाख करोड़ के इर्दगिर्द है। उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2024 तक इसमें इजाफा होकर 100 लाख करोड़ हो जाएगा।Share on