बेटे और बेटी को मिली बड़ी ज़िम्मेवारी
बता दें कि आकाश अंबानी ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में स्नातक की पढ़ाई कर चुके हैं। जिया के 4G इको सिस्टम को खड़ा करने का काफी हद तक श्रेय अकाश अंबानी को ही जाता है। विश्व भर की दिग्गज टेक कंपनियों ने साल 2020 में जियो में इन्वेस्ट किया था, वर्ल्ड वाइस इन्वेस्ट को भारत में लाने में आकाश ने अहम भूमिका निभाई थी उधर, दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी ने रिलायंस रिटेलर की कमान अपनी बेटी ईशा अंबानी को सौंपी है। यानी कि अब रिलायंस रिटेल बिजनेस की जिम्मेवारी ईशा अंबानी निर्वहन करेगी। ब्लूमर्ग की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। दो दिन पहले जियो बोर्ड की मीटिंग में अपने बेटे का सम्मान इको चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपने के बाद अपनी बेटी ईशा अंबानी को रिटेल बिजनेस का जिम्मा सौंपा है।मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का जड़ पूरे देश में फैला है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में रिलायंस का रिटेल बाजार तकरीबन 900 अरब डॉलर के आसपास हैं, भारतीय रुपयों में गिनती करें तो यह लगभग 70 लाख करोड़ के इर्दगिर्द है। उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2024 तक इसमें इजाफा होकर 100 लाख करोड़ हो जाएगा।Akash Ambani appointed as chairman of Reliance Jio, Mukesh Ambani resigns as director. pic.twitter.com/xDvtl8WKVh
— ANI (@ANI) June 28, 2022
Latest posts by Priyanshu Rana (see all)
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023