मुकेश अंबानी का घर ‘Antilia’ है दुनिया का खुबसूरत घर! कीमत जानकर लगेगा शॉक

Mukesh Ambani House Antilia Price: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन के तौर पर अपनी पहचान खड़ी करने वाले मुकेश अंबानी और उनका परिवार बेहद लग्जरियस लाइफ स्टाइल जीना पसंद करता है। ऐसे में बात उनके घर एंटीलिया की हो तो बता दें इस घर की खूबसूरती हमेशा दुनिया भर में चर्चा का विषय रहती है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि एंटीलिया हाउस भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। इस घर की खूबसूरती इसके अंदर सजे हर एंटीक पीस के साथ और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आइए हम आपको मुकेश अंबानी के इस घर की कीमत के साथ साथ इसके अंदर की झलक भी दिख लाते हैं।

Mukesh Ambani House Antilia

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ

फॉर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी एशिया और भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स है। मुकेश अंबानी की टोटल नेटवर्थ 79.5 अरब डॉलर की है। मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है।

Mukesh Ambani House Antilia

whatsapp channel

google news

 

दुनिया का दूसरा सबसे खूबसूरत घर है एंटिलिया

एंटीलिया ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स के घर बकिंघम पैलेस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। इसकी अंदरुनी खूबसूरती हर किसी का दिल जीत लेती है। बता दे मुकेश अंबानी का यह घर बेहद खूबसूरत और आलीशान है। ये घर एंटीलिया मुंबई के पॉश एरिया अल्ट्रामाउंट रोड पर स्थित है।

Mukesh Ambani House Antilia

27 मंजिला एंटीलिया को संभालते हैं 600 लोग

एंटीलिया हाउस कुल 4532 वर्ग मीटर में बना हुआ है इस घर में कुल 27 मंजिला इमारत खड़ी है। इस घर का नाम फैंटम आइलैंड के नाम पर रखा गया है, जो अटलांटिक महासागर में स्थित है। यही वजह है इसे एंटीलिया हाउस कहा जाता है। इस घर को दुनियाभर के सबसे खूबसूरत घरों में गिना जाता है।

Mukesh Ambani House Antilia

बात एंटीलिया हाउस की सुख-सुविधाओं की करें तो बता दें कि इस घर में दुनिया भर की तमाम सुख सुविधाएं मौजूद है। इस घर में रहने वाले लोगो की देखभाल के लिए 24 घंटे 600 लोग मौजूद रहते हैं, जो उनके साथ-साथ इस पूरे घर की देखभाल करते ।हैं इसमें प्लंबर से लेकर मिस्त्री तक सभी लोग शामिल हैं। इस घर को ऑस्ट्रेलिया की कंपनी लीटन होल्डिंग्स के द्वारा डिजाइन किया गया था।

Mukesh Ambani House Antilia

एंटीलिया हाउस को साल 2008 से 2010 के बीच में बनाकर तैयार किया गया था। इस घर में कई बड़े आलीशान कमरे,6 छह मंजिला कार पार्किंग, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल, डांस स्टूडियो सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध है। साथ ही इसमें तीन हेलीपैड भी मौजूद है।

Mukesh Ambani House Antilia

कितनी है एंटीलिया हाउस की कीमत

बात मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के इस लग्जरी आलीशान घर एंटीलिया के कीमत की करे तो बता दें कि इसकी कीमत 2 अरब डॉलर यानी करीब 6000 करोड़ से 12000 करोड़ रुपए के बीच है। मालूम हो कि फॉर्ब्स की एक रिपोर्ट में इस घर की कीमत का आकलन किया गया था।

Share on