Mukesh Ambani House Antilia Price: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन के तौर पर अपनी पहचान खड़ी करने वाले मुकेश अंबानी और उनका परिवार बेहद लग्जरियस लाइफ स्टाइल जीना पसंद करता है। ऐसे में बात उनके घर एंटीलिया की हो तो बता दें इस घर की खूबसूरती हमेशा दुनिया भर में चर्चा का विषय रहती है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि एंटीलिया हाउस भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। इस घर की खूबसूरती इसके अंदर सजे हर एंटीक पीस के साथ और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आइए हम आपको मुकेश अंबानी के इस घर की कीमत के साथ साथ इसके अंदर की झलक भी दिख लाते हैं।
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ
फॉर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी एशिया और भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स है। मुकेश अंबानी की टोटल नेटवर्थ 79.5 अरब डॉलर की है। मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है।
दुनिया का दूसरा सबसे खूबसूरत घर है एंटिलिया
एंटीलिया ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स के घर बकिंघम पैलेस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। इसकी अंदरुनी खूबसूरती हर किसी का दिल जीत लेती है। बता दे मुकेश अंबानी का यह घर बेहद खूबसूरत और आलीशान है। ये घर एंटीलिया मुंबई के पॉश एरिया अल्ट्रामाउंट रोड पर स्थित है।
27 मंजिला एंटीलिया को संभालते हैं 600 लोग
एंटीलिया हाउस कुल 4532 वर्ग मीटर में बना हुआ है इस घर में कुल 27 मंजिला इमारत खड़ी है। इस घर का नाम फैंटम आइलैंड के नाम पर रखा गया है, जो अटलांटिक महासागर में स्थित है। यही वजह है इसे एंटीलिया हाउस कहा जाता है। इस घर को दुनियाभर के सबसे खूबसूरत घरों में गिना जाता है।
बात एंटीलिया हाउस की सुख-सुविधाओं की करें तो बता दें कि इस घर में दुनिया भर की तमाम सुख सुविधाएं मौजूद है। इस घर में रहने वाले लोगो की देखभाल के लिए 24 घंटे 600 लोग मौजूद रहते हैं, जो उनके साथ-साथ इस पूरे घर की देखभाल करते ।हैं इसमें प्लंबर से लेकर मिस्त्री तक सभी लोग शामिल हैं। इस घर को ऑस्ट्रेलिया की कंपनी लीटन होल्डिंग्स के द्वारा डिजाइन किया गया था।
एंटीलिया हाउस को साल 2008 से 2010 के बीच में बनाकर तैयार किया गया था। इस घर में कई बड़े आलीशान कमरे,6 छह मंजिला कार पार्किंग, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल, डांस स्टूडियो सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध है। साथ ही इसमें तीन हेलीपैड भी मौजूद है।
कितनी है एंटीलिया हाउस की कीमत
बात मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के इस लग्जरी आलीशान घर एंटीलिया के कीमत की करे तो बता दें कि इसकी कीमत 2 अरब डॉलर यानी करीब 6000 करोड़ से 12000 करोड़ रुपए के बीच है। मालूम हो कि फॉर्ब्स की एक रिपोर्ट में इस घर की कीमत का आकलन किया गया था।