कितनी पढ़ी-लिखे है Mukesh Ambani के बच्चे, जाने किसने किस स्कूल-कॉलेज से ली कौन सी डिग्री

Mukesh Ambani Family Qualification: मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर कारोबारी है। अंबानी परिवार का कारोबार और उनकी धन दौलत से जुड़ी खबरें हर दिन खबरों की गलियारों में छाई रहती हैं। ऐसे में अंबानी परिवार का लाइफस्टाइल जानने के लिए हर कोई बेताब रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एशिया का यह सबसे अमीर परिवार आखिर कितना पढ़ा लिखा है? रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी और उनके परिवार के बाकी सभी सदस्यों ने कौन-कौन सी डिग्री हासिल कर रखी है? अगर नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है?

कितने पढ़े-लिखे हैं मुकेश अंबानी

सबसे पहले बात धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे मुकेश अंबानी की करते हैं। मुकेश अंबानी इन दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमान बतौर चेयरपर्सन संभाल रहे हैं। मुकेश अंबानी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की थी। उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए, जहां उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। हालांकि इस दौरान वे पढ़ाई छोड़कर भारत वापस लौट आए और अपने पिता के कारोबार को संभालना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी 97.3 अरब डॉलर की नेटवर्क के मालिक है। वह एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वीं नंबर पर है।

नीता अंबानी एजुकेशन

बात मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की करें तो बता दे नीता अंबानी का जन्म गुजरात के एक साधारण परिवार में हुआ था। उन्होंने साल 1985 में मुकेश अंबानी से शादी की थी। नीता अंबानी की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो मालूम हो कि उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है। उन्होंने मुंबई में नर्सी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा वह एक प्रोफेशनल भरतनाट्यम टीचर भी है। नीता अंबानी धीरूभाई मुकेश अंबानी स्कूल की फाउंडर भी है।

आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी एजुकेशन

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी रिलायंस जिओ इन्फोकॉम की कमान संभाल रहे हैं। बतौर अध्यक्ष वह रिलायंस जिओ को ऊंचाइयों के मुकाम पर ले जा रहे हैं। आकाश अंबानी ने अपनी स्कूलिंग मुंबई से की है और आगे की पढ़ाई के लिए वह ब्राउन यूनिवर्सिटी चले गए, जहां उन्होंने इकोनॉमिक्स में बैचलर की डिग्री हासिल की है।

वहीं बात उनकी पत्नी श्लोका मेहता की करें, तो उन्होंने आकाश अंबानी के साथ ही धीरूभाई अंबानी स्कूल से अपने स्कूलिंग पूरी की है और उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए प्रिंसटन यूनिवर्सिटी गई थी। जहां से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की और इसके बाद लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पॉलीटिकल साइंस से उन्होंने अपनी लॉ में मास्टर की डिग्री हासिल की।

ईशा अंबानी एजुकेशन

अब बात ईशा अंबानी की करें तो बता दें कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की इकलौती लाडली बेटी ईशा अंबानी भी रिलायंस ग्रुप इंडस्ट्री में अहम पद संभाल रही है। ईशा अंबानी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी चली गई, जहां से उन्होंने साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है।

अनंत अंबानी एजुकेशन

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे नवाब अनंत अंबानी ने भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी की है। इसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए यूएस में ब्राउन यूनिवर्सिटी चले गए। जहां से उन्होंने ग्रेजुएशन किया और इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़ गए। हाल फिलहाल अनंत अंबानी जिओ प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में अहम पद संभाल रहे हैं। इसके अलावा अनंत अंबानी रिलायंस के एनर्जी बिजनेसमैन की कमान भी संभाल रहे हैं। साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के को ऑनर भी है।

Kavita Tiwari