मुकेश अंबानी के घर पधारे गणपति बप्पा मौरया, बॉलीवुड से लेकर बिजनेस जगत की इन हस्तियों ने लिया आशीर्वाद

Mukesh Ambani Nita Ambani Ganesh Chaturthi Celebration Photos: एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के घर मंगलवार को गणपति बप्पा का आगमन हुआ है। इस दौरान अंबानी परिवार ने पूरे जोरों-शोरों और धूमधाम के साथ बप्पा का स्वागत किया। बता दे अंबानी परिवार की गणपति बप्पा पर विशेष आस्था है, यही वजह है कि वह हर साल गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे धूमधाम के साथ मनाते हैं।

गणपति बप्पा के आगमन पर सजा अंबानी का एंटीलिया

विघ्नहर्ता गणपति बप्पा के सबसे बड़े पर्व गणेश चतुर्थी के मौके पर अंबानी परिवार के घर एंटीलिया को बेहद शानदार तरीके से सजाया गया। वही बप्पा के आगमन के बाद उनकी मूर्ती स्थापना मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने की। इसके बाद पूरे परिवार ने पूजा-अर्चना के साथ बप्पा की आराधना की।

अंबानी परिवार में आयोजित गणेश उत्सव में राजनीतिक जगत, बॉलीवुड जगत से लेकर बिजनेस जगत तक की तमाम हस्तियां शामिल हुई। इसके बात सभी ने अंबानी परिवार के साथ एक सुर में बप्पा मोरया का गुणगान किया। बता दे इस दौरान सभी मेहमानों का स्वागत खुद नीता अंबानी ने किया।

अंबानी गणपति महोत्सव में शामिल हुई तमाम हस्तियां

मुकेश अंबानी के गणपति उत्सव में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट में बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां नजर आई। मेहमानों की इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, शाहिद कपूर, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, नताशा, ईशान किशन सहित दिग्गज चेहरे नजर आए। अंबानी गणपति महोत्सव के ग्रैंड सेलिब्रेशंस फंक्शन में शामिल हुए सभी हस्तियों की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

गणपति बप्पा मोरया…

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।