MS Dhoni के बाइक कलेक्शन मे शामिल हुई नई बाइक TVS Ronin, जाने फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

MS Dhoni Buy TVS Ronin Bike: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान कहे जाने वाले कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी बाइक्स से कितना प्यार करते हैं ये तो जगजाहिर है। ऐसे में उनके बाइक कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी लग्जरी हाई ब्रांडेड बाइक मौजूद है। वही अब एमएस धोनी के इस बाइक कलेक्शन में एक और नया नाम जुड़ गया है। बता दे ये नाम टीवीएस मोटर्स की न्यू रेट्रो स्क्रैंबलर बाइक TVS Ronin का है, जिसकी डिलीवरी भी उन्हें मिल गई है। बता दे बीते साल जुलाई महीने में कंपनी ने इस बाइक को लॉन्च किया था और हाल ही में कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी एमएस धोनी को दी है।

Ronin Bike

टीवीएस मोटर कंपनी के बिजनेस हेड विमल संबली ने इस बात की जानकारी हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा की है। उन्होंने ट्विटर पर महेंद्र सिंह धोनी को सौंपते हुए इस बाइक की कुछ तस्वीरों को भी साझा किया है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – ‘आज हमने एमएस धोनी को एक नया TvsRonin उपहार में देकर टीवीएस प्रीमियम मोटरसाइकिल परिवार में उनका स्वागत किया है. एक क्रिकेट के दिग्गज को एक ऐसी मोटरसाइकिल से मिलते देखना रोमांचक है, जो काफी हद तक एक दिग्गज बनने की प्रक्रिया में है, एमएस धोनी को हार्दिक बधाई!’

6 रंगों में लॉन्च हुई TVS Ronin

जानकारी के मुताबिक यह बाइक 6 रंगों में लांच की गई है, जिसमें आपको लाइटनिंग ब्लैक, गैलेक्टिक ग्रे, डेल्टा ब्लू, डॉन ऑरेंज, स्टार्गेज ब्लैक और मैग्मा रेड जैसे कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। बता दें महेंद्र सिंह धोनी की बाइक का कलर गैलेक्टिक ग्रे है। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान धोनी की इस बाइक की चलाते हुए भी एक तस्वीर को भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।

इसके अलावा TVS Ronin बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस असिस्टेंस, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट फंक्शन, स्लिपर और असिस्ट क्लच, साइलेंट के लिए एक इंटिग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर सिस्टम, अर्बन और रेन राइड मोड्स दिया गया है। इसके साथ ही बता दे कि TVS Ronin बाइक में आपकों स्टार्ट और ब्लैक फिनिश्ड एग्जॉस्ट यूनिट, सिंगल-पीस सीट और ट्यूबलर ग्रैब रेल जैसे दमदार फीचर भी मिल रहे हैं, जो इस बाइक को और ज्यादा जबरदस्त बनाते है। मालूम हो इसमें आपकों फ्यूल अलर्ट, साइड स्टैंड अलर्ट और फोन बैटरी अलर्ट भी दिया गया है।

TVS Ronin

क्या है TVS Ronin बाइक के फीचर्स

TVS Ronin बाइक को कंपनी की ओर से एक स्क्रैंबलर बाइक के तौर पर पेश किया है। बात इसके फीचर की करें तो बता दे कि इसमें 225.9 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर से लैस ऑयल कूल्ड इंजन दिया है, जो 20.4 bhp की पावर और 19.93 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बता दे TVS Ronin बाइक का ये इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जुड़ा है।

TVS Ronin की कीमत कितनी है?

बात TVS Ronin की कीमत की करें तो बता दे कि टीवीएस कंपनी ने इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इस बाइक को 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.71 लाख रुपये तक की कीमत पर लॉन्च किया है। मालूम हो कि इसकी कीमत की अंतर इसके अलग-अलग वेरियंट के लिहाज से अलग-अलग है।

Kavita Tiwari