1 दिसंबर से मंहगें हो रहे हीरो की ये बाइक्स, स्प्लेंडर-डीलक्स समेत कई टू-व्हीलर्स है शामिल

Hero Motocorp Two Wheeler: अगर आप आने वाले महीने में मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बता दें कि आप आने वाले महीने के बजाय जल्दी ही उन्हें खरीद लें क्योंकि 1 दिसंबर से हीरो मोटरकॉर्प अपने सभी टू व्हीलर्स की कीमत बढ़ाने वाला है। इस बात की जानकारी कंपनी की ओर से साझा की गई है। कंपनी ने बताया है कि वह 1 दिसंबर से अपने टू व्हीलर्स की कीमतों में 1500 रुपए का इजाफा करने वाली है। हालांकि अलग-अलग मॉडल पर ये कीमत 1500 रुपए तक बढ़ाई जाएंगी। ऐसे में देश के सबसे पॉपुलर टू व्हीलर कंपनी की बाइक और स्कूटर अब आपको ज्यादा महंगी पड़ेगी।

मंहगे होंगे हीरे मोटरकॉप के टू-व्हीलर्स

हीरो मोटर कॉर्प की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपनी पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर के साथ HF डीलक्स, पैशन प्रो, एक्सप्लस 200, ग्लैमर, मेस्ट्रो, डेस्टिनी और प्लेजर जैसे कई मॉडल्स के दाम बढ़ा दिए हैं। ऐसे में अगर आप टू व्हीलर्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्दी करें।

हीरो मोटर कॉर्प ने क्यों बढ़ाएं टू व्हीलर के रेट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर निरंजन गुप्ता की ओर से यह जानकारी साझा की गई है। उन्होंने बताया है कि मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमत बढ़ाना कंपनी की जरूरत बन गया है। महंगाई के चलते गाड़ियों के अलग-अलग कंपोनेंट्स की लागत बढ़ गई है, इसलिए इनकी ओवरऑल मार्केटिंग कॉस्ट को बढ़ाना पड़ा है। उन्होंने बताया हम सभी गाड़ियों की कीमतों में थोड़ा इजाफा कर रहे हैं। बता दे नई कीमतों पर यह गाड़ियां 1500 की बढ़त के साथ 1 दिसंबर से मार्केट में मिलेंगी। सभी गाड़ियों की कीमत में अलग-अलग स्तर पर इजाफा किया गया है। हालांकि कंपनी इस दौरान अपने ग्राहकों को फाइनेंशियल सॉल्यूशंस भी देती रहेगी, ताकि उन्हें टू व्हीलर खरीदते समय बजट की परेशानी ना झेलनी पड़े।

हीरो स्प्लेंडर है देश की नंबर वन बाइक

यह बात तो सभी जानते हैं कि हीरो की स्प्लेंडर बाइक देश की नंबर-1 मोटरसाइकिल है। अक्टूबर में हीरो स्प्लेंडर की 2,61,721 यूनिट बिकी थी। हालांकि अक्टूबर 2021 में कंपनी ने इस बाइक की 2,67,821 यूनिट बेची थी। ऐसे में सालाना के आधार पर स्प्लेंडर की 6100 यूनिट कंपनी की बिक्री कम हो गई है। ऐसे में कंपनी को 2.28% की डिग्रोथ मिली। बता दे स्प्लेंडर के पास कुल मार्केट का 32.41% मार्केट शेयर है। स्प्लेंडर के अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर CB शाइन बाइक का नाम दर्ज है, जिसकी इस महीने में 1,30,916 यूनिट बिकी है।

whatsapp channel

google news

 
Share on