सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का इंतजार खत्म! आ गई PURE EV की ecoDryft, कम कीमत में मिल रहे ये दमदार फीचर्स

PURE EV ecoDryft Electric Motorcycle: देशभर के तमाम हिस्सों में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत लोगों के लिए परेशानी की वजह बनी हुई है। ऐसे में अगर आप भी सस्ती इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का इंतजार कर रहे हैं, तो आपका यह इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी PURE EV ने आज ऑटो इंडस्ट्री में एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ecoDryft को लॉन्च कर दिया है।

PURE EV ecoDryft Electric Motorcycle

कितनी होगी PURE EV ecoDryft बाईक की कामत

ecoDryft का आकर्षक लुक और उसकी दमदार बैटरी के साथ-साथ उसकी कम कीमत ही उसकी सबसे बड़ी खासियत है। बता दे मौजूदा समय में यह बाइक दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में ₹15000 के एक्स्ट्रा कीमत पर मिल रही है। इसकी कीमत की बात करें, तो बता दे कि ये सिर्फ 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर मिल रह की गई है। हालांकि दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में इस बाइक की कीमत 1,14,999 रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) है। मौजूदा समय में कंपनी ने इस चार कलर ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड के साथ लांच की गई है। ऐसे में आप अपनी पसंद के हिसाब से अपनी बाइक को चुन सकते हैं।

PURE EV ecoDryft Electric Motorcycle

whatsapp channel

google news

 

Pure EV ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक की खासियत

कंपनी द्वारा लॉन्च की गई ये इलेक्ट्रिक बाइक अब तक की सबसे सस्ती ईवी बाइक है। इसकी कीमत के साथ-साथ इसमें मिल रहे फीचर भी खास है। बता दे ecoDryft में आपकों 3.0 KWH की क्षमता का बैटरी पैक मिल रहा है, जिसे लेकर कंपनी की ओर से ये दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 85 से 130 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

इसके अलावा ecoDryft बाइक में बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 3kW की क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जा रही है। बता दे इस बाइक की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रतिघंटा की बताई जा रही है। बात इस बाइक के लुक की करें तो यह एक कम्यूटर बाइक जैसी ही है। इसके साथ ही इसमें फ्यूल टैंक के नीचे बैटरी पैक का सेक्शन दिया गया है। बता दे इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसके मुताबिक ड्राइव मोड में ये बाइक 45 KM/h, क्रॉसओवर मोड में 60 KM/H और थ्रील मोड में 75 KM/H की रफ्तार देने में सक्षम है।

Pure EV ecoDryft के फीचर्स और चार्जिंग

वहीं बात ecoDryft के फीचर्स की करें, तो बता दे कि इसमें अलॉय व्हील और रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम से लैस इस इलेक्ट्रिक बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट, LED हेडलाइट, डिजिटल ऑडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग और टेललाइट जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं। चार्जिंग की बात करे तो ये बाइक 3 घंटे में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज होती है और फुल चार्ज होने के बाद ये 6 घंटे तक चलती है।

PURE EV ecoDryft Electric Motorcycle

PURE EV की ecoDryft बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे हैदराबाद में PURE EV के तकनीकी और निर्माण केंद्र में डिज़ाइन और विकसित किया गया है। कंपनी जल्द ही देश के कई अन्य शहरों में अपने डीलरशिप नेटवर्क को विस्तार कर इस बाइक को हर शहर में पहुचायेंगी।

Share on