Air Conditioner In Truck: ट्रक चालकों के लिए मोदी सरकार की ओर से एक बड़ी खुशखबरी साझा की गई है। खास बात यह है कि खुशखबरी खुद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से साझा की गई है। बता दे नितिन गडकरी ने गुरुवार को ट्रकों के केबिन में एसी अनिवार्य करने संबंधी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब ट्रक की सवारी करने वाले ट्रक चालकों को भी चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी। बता दे इससे पहले नितिन गडकरी ने ट्रक चालकों की समस्या पर बात करते हुए यह कहा था कि वह जल्द ही इस नियम को पास कराएंगे।
ट्रकों के केबिन में एसी लगाना अनिवार्य
गौरतलब है कि इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एन 2 और एन 3 कैटेगरी के ट्रकों के केबिन में एसी को अनिवार्य करने के मसौदा को अधिसूचना की मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने आगे यह भी कहा कि ट्रक चालक सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़ी भूमिका अदा करते हैं। ऐसे में यह फैसला ट्रक ड्राइवरों को लंबे सफर में आरामदायक अनुभव देगा। साथ ही यह फैसला ट्रक चालकों के लिए मील का पत्थर भी साबित होगा।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यह ट्रक ड्राइवरों की दक्षता को बढ़ाएगा और उनकी काम की क्षमता में भी इजाफा होगा। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले ट्रक चालक को इसके बाद थकान की समस्या नहीं होगी। इससे हर क्षेत्र को फायदा होगा। कारोबार के क्षेत्र में परिवहन एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। परिवहन के जरिए हर कारोबार जुड़ा होता है। ऐसे में परिवहन की मदद से किसी भी सामान को सुरक्षित कहीं भी समय पर पहुंचाया जा सकता है। ऐसे में सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए ज्यादातर ट्रकों का ही इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर ट्रकों के केबिन में एसी लग जाएंगे तो चालकों को लंबी दूरी में ज्यादा थकान का अनुभव नहीं होगा।
ट्रक चालकों के हित में होगा है फैसला, बढ़ेगा कारोबार
याद दिला दें कि बीते महीने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्रकों में एसी लगाने की बात को लेकर कहा था कि ट्रक चालक देश के लिए सबसे जरूरी परिवहन क्षेत्र में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं। ऐसे में उनकी कामकाजी स्थिति ज्यादातर अच्छी नहीं होती और यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि- ट्रक चालकों की कामकाज स्थिति और खास तौर पर उनकी मन स्थिति और उनकी शारीरिक स्थिति को दुरुस्त रखने की जरूरत है। तभी वह अच्छे से आरामदायक सफर कर बिना किसी मानसिक दबाव, बिना किसी मानसिक तनाव के अपना काम पूरी क्षमता के साथ करने में सक्षम होंगे। ऐसे में यदि ट्रकों के केबिन में एसी लग जाता है, तो स्थितियां ट्रक चालकों के लिए अनुकूल हो जाएंगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024