Aadhar card loan: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) देशवासियों के लिए कई नई तरह की कल्याणकारी योजनाओं को चलाने की कवायद में जुटी हुई है। सरकार की इन योजनाओं (Government Scheme) का लाभ देश के हर वर्ग को मिल रहा है। बात चाहे छात्रवृत्ति की हो, नौकरी पेशा की हो, किसान की हो या व्यापारी की… हर किसी को सरकार की अलग-अलग योजना का लाभ मिल रहा है। इस कड़ी में उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की है। हालांकि सरकार की इन तमाम योजनाओं के बावजूद भी लोग फर्जीवाड़ा (Loan on Aadhaar Card) करने के लिए कई तरह की सरकार से मिलती-जुलती नामों की योजनाओं का सहारा लेते हुए लोगों को ठग रहे हैं।
क्या आधार कार्ड पर मिल रहा है लोन?
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार के नाम से एक नई लोन योजना चलाई गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ऐसे सभी नागरिकों को आसान लोन दे रही है, जिनके पास आधार कार्ड है। इन लोगों को आधार कार्ड के जरिए 4.78 लाख रुपए का लोन दिया जा रहा है।
It is being claimed that the central government is providing a loan of ₹4,78,000 to all Aadhar card owners#PibFactCheck
▶️ This claim is #fake
▶️ Do not forward such messages
▶️ Never share your personal/financial details with anyone pic.twitter.com/U5gbE3hCLD
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 16, 2022
पीआईबी का आधार कार्ड लोन फैक्ट चेक
अगर आपके पास भी इस तरह का कोई वायरल पोस्ट आया है, तो पहले उसकी सत्यता को जरूर जांच लें। इस आधार कार्ड लोन से जुड़े वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक करके पीआईबी ने बताया कि यह आधार कार्ड लोन का दावा करने वाली खबर पूरी तरह से फर्जी है। सरकार की तरफ से इस तरह का कोई लोन नहीं दिया जा रहा है। साथ ही पीआईबी ने लोगों को इस तरह के फर्जी मैसेज शेयर ना करने की सलाह भी दी है। पीआईबी की ओर से इस मामले में कहा गया है कि यह ठग सरकारी योजनाओं का झांसा देकर लोगों की निजी जानकारियां जुटाने में जुटे हुए हैं, जिससे लोगों का बैंक अकाउंट हैक कर कंगाल कर सकते हैं। ऐसे में आप की सजगता है इनसे बचाव का एकमात्र उपाय है।
हर दिन वायरल होते हैं फर्जी मैसेज
बता दें इससे पहले भी व्हाट्सएप पर कई इस तरह के मैसेज वायरल हो चुके हैं। बीते दिनों भी एक मैसेज काफी वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6000 बेरोजगारी भत्ता देने जा रहे हैं। इतना ही नहीं इस मैसेज में यह भी दावा किया गया था कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
इस फर्जी मैसेज का भी जब पीआईबी की ओर से फैक्ट चेक किया गया, तो यह खबर भी पूरी तरह से फर्जी साबित हुई। ऐसे में अगर अब आपके पास किसी तरह के लोन या किसी सरकारी योजना के लाभ के बारे में कोई जानकारी या मैसेज आता है, तो कृपया उसकी सत्यता को पहले जरूर जांच लें, वर्ना थोड़ी सी लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन सकती है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024