अब आधार कार्ड पर म‍िलेगा 5 लाख का लोन! केंद्र सरकार ने साझा की लोन से जुड़ी सही जानकारी, देखें

Aadhar card loan: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) देशवासियों के लिए कई नई तरह की कल्याणकारी योजनाओं को चलाने की कवायद में जुटी हुई है। सरकार की इन योजनाओं (Government Scheme) का लाभ देश के हर वर्ग को मिल रहा है। बात चाहे छात्रवृत्ति की हो, नौकरी पेशा की हो, किसान की हो या व्यापारी की… हर किसी को सरकार की अलग-अलग योजना का लाभ मिल रहा है। इस कड़ी में उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की है। हालांकि सरकार की इन तमाम योजनाओं के बावजूद भी लोग फर्जीवाड़ा (Loan on Aadhaar Card) करने के लिए कई तरह की सरकार से मिलती-जुलती नामों की योजनाओं का सहारा लेते हुए लोगों को ठग रहे हैं।

aadhar card loan

क्या आधार कार्ड पर मिल रहा है लोन?

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार के नाम से एक नई लोन योजना चलाई गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ऐसे सभी नागरिकों को आसान लोन दे रही है, जिनके पास आधार कार्ड है। इन लोगों को आधार कार्ड के जरिए 4.78 लाख रुपए का लोन दिया जा रहा है।

पीआईबी का आधार कार्ड लोन फैक्ट चेक

अगर आपके पास भी इस तरह का कोई वायरल पोस्ट आया है, तो पहले उसकी सत्यता को जरूर जांच लें। इस आधार कार्ड लोन से जुड़े वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक करके पीआईबी ने बताया कि यह आधार कार्ड लोन का दावा करने वाली खबर पूरी तरह से फर्जी है। सरकार की तरफ से इस तरह का कोई लोन नहीं दिया जा रहा है। साथ ही पीआईबी ने लोगों को इस तरह के फर्जी मैसेज शेयर ना करने की सलाह भी दी है। पीआईबी की ओर से इस मामले में कहा गया है कि यह ठग सरकारी योजनाओं का झांसा देकर लोगों की निजी जानकारियां जुटाने में जुटे हुए हैं, जिससे लोगों का बैंक अकाउंट हैक कर कंगाल कर सकते हैं। ऐसे में आप की सजगता है इनसे बचाव का एकमात्र उपाय है।

aadhar card loan

हर दिन वायरल होते हैं फर्जी मैसेज

बता दें इससे पहले भी व्हाट्सएप पर कई इस तरह के मैसेज वायरल हो चुके हैं। बीते दिनों भी एक मैसेज काफी वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6000 बेरोजगारी भत्ता देने जा रहे हैं। इतना ही नहीं इस मैसेज में यह भी दावा किया गया था कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

इस फर्जी मैसेज का भी जब पीआईबी की ओर से फैक्ट चेक किया गया, तो यह खबर भी पूरी तरह से फर्जी साबित हुई। ऐसे में अगर अब आपके पास किसी तरह के लोन या किसी सरकारी योजना के लाभ के बारे में कोई जानकारी या मैसेज आता है, तो कृपया उसकी सत्यता को पहले जरूर जांच लें, वर्ना थोड़ी सी लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन सकती है।

Kavita Tiwari