बुधवार को टाटा मेमोरियल सेंटर और बिहार सरकार के बीच एक करार हुआ, जिसमें सरकार ने एक MOU पर साइन किया। इस करार के तहत श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) मुजफ्फरपुर परिसर मे 15 एकड़ भूमि पर एक कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा, जो 100 बेड का होगा और इसके निर्माण मे 300 करोड़ रूपये की लागत आएगी। कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर मे जो अस्पताल होगा वह आधुनिक सुविधाओ से लैस होगा। अस्पताल मे सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, रेडियोलॉजी पैथोलॉजी, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव रसायन, निवारक ऑन्कोलॉजी और उपशामक चिकित्सा की भी सुविधा रहेगी। वहाँ MS/MD, MCH, DM जैसे शिक्षण कार्यक्रम भी चलाए किए किए जाएंगे, जिसमें फेलोशिप दिया जाएगा।
बिहार सरकार द्वारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और उप निदेशक, टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई के डॉ पंकज चतुर्वेदी के साथ डॉ रविकांत सिंह, प्रभारी कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर के सामने MOU साइन किया गया। मुज्जफ्फपुर मे कैंसर के इलाज के लिए बनाया गया यह अस्पताल टाटा मेमोरियल सेंटर, परमाणु ऊर्जा मंत्रालय द्वारा पूरी स्वायत्तता के साथ टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई की तरह सन्चालित किया जाएगा। कैंसर के इलाज मे और देखभाल मे सुधार के लिए राज्य सरकार को तकनीकी सहायता का फायदा भी मिलेगा।
गरीबो को मुफ्त इलाज के लिए काम कर रही सरकार
वही मुजफ्फरपुर में जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री की भी स्थापना की जाएगी। राज्य सरकार की सहायता से PBCR का दायरा भी बढ़ाया जा सकेगा। अस्पताल मे कुछ प्रशिक्षण कोर्स भी चलाए जाने की बात कही जा रही है, डॉक्टर्स तथा नर्सों के लिए ऑन्कोलॉजी प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा, वही बिहार सरकार द्वारा अस्पताल मे संक्षिप्त प्रशिक्षण के लिए विभिन्न कोर्स से UG और PG करने के लिए आदेश जारी किया जाएगा। गरीब लोग भी अस्पताल मे अपना इलाज करा सके, सरकार इसका भी ध्यान रख रही है। इसके लिए सरकार की तरफ से कहा गया है कि अस्पाताल को आर्थिक सह योग किया जाएगा ताकि गरीबो का मुफ्त इलाज सम्भव हो।
मुजफ्फरपुर मे कैंसर के इलाज के लिए यह हॉस्पिटल बन जाने के बाद उत्तर बिहार के लोगो को काफी सुविधा होगी। उन्हें पटना या अन्य बड़े शहरों का रुख नहीं करना होगा। अब तक जो कैंसर पीड़ित मरीज इलाज के लिए नेशनल कैंसर ग्रिड टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई जाते थे, वे अब मुजफ्फरपुर का रुख कर सकते है, क्यूँकि यहाँ भी वही सुविधा होगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024