MMS Leaked: इस तरह लीक हो जाते हैं आपके प्राइवेट वीडियो, गलती से भी ना करे ये गलतियां

मोबाइल फोन आज जहां लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, तो वहीं इस मोबाइल फोन के जरिए लोगों को कई तरह की आफत भी झेलनी पड़ती है। कई बार ऐसा होता है जब इन मोबाइल फोन के कारण ही हमारे कुछ ऐसे प्राइवेट वीडियो या तस्वीरें लीक (MMS Video And Photo Leak) हो जाती है, जो सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि पूरे समाज में शर्मिंदगी की वजह भी बन जाती है। कैसे लीक हो जाते हैं प्राइवेट वीडियो या तस्वीरें? (How Get Leak MMS video) क्या है इनके लीक होने की वजह? (How private videos get leaked)… हम आपको डिटेल में बताते हैं।

कैसे लीक हो जाते हैं MMS वीडियो?

कभी भी किसी का MMS वीडियो या तस्वीरें लीक होने के पीछे कोई एक कारण नहीं होता। इसके पीछे कई अलग-अलग तरह के कई कारण होते हैं, जिनमें कुछ कारण हमारी लापरवाही से जुड़े होते हैं तो वहीं कुछ कारण हमारी फोन को लेकर अधूरी जानकारी के कारण सामने आते हैं। ऐसे में MMS लिख मामलों में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर बात करें तो इनमें से ज्यादातर मामले वह होते हैं, जो ब्रेकअप के कारण सामने आते हैं। दरअसल ब्रेकअप के बाद अक्सर लड़के इस तरह के प्राइवेट वीडियो को लीक कर देते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसे कारण हैं जिनके चलते आफत को झेलना पड़ता है

ऐप के जरिए भी लीक होते हैं MMS वीडियो और तस्वीरें

आज मार्केट में कई ऐसे ऐप उपलब्ध है, जिनका संचालन थर्ड पार्टी द्वारा किया जा रहा है। इन ऐप का इस्तेमाल हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं और यहीं थर्ड पार्टी ऐप हमारे फोन में मौजूद हमारे प्राइवेट वीडियो और तस्वीरों के लीक होने का कारण भी बनते हैं। इस दौरान कई ऐसे ऐप भी होते हैं जिनमें हम अपनी प्राइवेट तस्वीरों और वीडियो को स्टोरेज के तौर पर लॉक करते हैं, लेकिन इन ऐप में कुछ टर्म्स एंड कंडीशन दी गई होती है जिन्हें हम बिना पढ़े ही स्वीकार कर लेते हैं… और यही लापरवाही बाद में भारी पड़ती है। इन हालातों में यह जरूरी है कि जब भी आप अपने फोन में कोई ऐप इंस्टॉल करें तो उसकी टर्म्स एंड कंडीशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

किस तरह के आपत्तिजनक मामलों में दर्ज करा सकते हैं कंप्लेन

  • व्यक्तिगत आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने की दिशा में
  • व्यक्तिगत विवादित बयान या बातचीत करने के मामले में
  • सोशल साइट पर फेक आईडी बनाकर वीडियो वायरल करने के मामले में
  • सोशल साइट पर आपत्तिजनक फोटो या वीडियो वायरल करने के मामले में
  • एफबी और यूट्यूब पर चलने वाले आपत्तिजनक वीडियो के मामले में

MMS वीडियो या तस्वीरें लीक हो जाने के मामले में कहां करें शिकायत

  • आपत्तिजनक वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर आप इसे साइबर सेल को भेजकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • या फिक वीडियो लिंक का यूआरएल भी आप साइबर सेल को भेज सकते हैं।
  • इन हालातों में अगर आईटी एक्ट में केस पहले से रजिस्टर है, तो आपको उसकी एफआईआर की कॉपी के जरिए अपनी शिकायत साइबर सेल में करनी चाहिए।
  • जिस राज्य से जुड़ा मामला है आप उस राज्य कि पुलिस वेबसाइट पर जाकर भी कंप्लेंट कर सकते हैं, लेकिन उसके बाद आपको साइबर सेल से मिलकर इस मामले में पूरी जानकारी भी देनी होगी।
Kavita Tiwari