MG ने India में लॉन्च की e-SUV कार, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 461 KM, देखें क्या खास है इसके फीचर्स

MG मोटर इंडिया (MG Moter India) हर साल की तरह इस साल भी अपनी एक नई कार को भारत में लॉन्च (New Car In India) करने की तैयारी कर रही है। इस बार एमजी मोटर इंडिया 2022 MG ZS EV को लांच करेगी। बता दे एक्सशोरूम में इसकी कीमत शुरुआत में 21.99 लाख रुपए रखी गई है। MG ZS EV में क्या खास फीचर है और इसकी माइलेज क्या है…आइए हम आपको यह सब डिटेल में बताते हैं।

MG ZS EV Car

क्या खास है MG ZS EV में

2022 MG ZS EV बदले हुए चेहरे के साथ मार्केट में लांच होने वाली है। इसके साथ ही इसमें नई ग्रील के साथ इसे काफी स्टाइलिश लुक दिया गया है। इलेक्ट्रिक SUV को 17 इंच की टोमाहॉक डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार को सभी जगह से एलइडी लाइट्स लगाई गई है। नई MG ZS EV के केबिन में बहुत सारे फीचर्स पुरानी मॉडल के ही है, जिनमें कन्वीनियंस और कनेक्टिविटी फीचर्स भी शामिल है।

MG ZS EV Car

प्रीमियर लेदर से डरता है इसका डैशबोर्ड

SUV को प्रीमियर लेदर से ढका डैशबोर्ड, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, डुअल-पेन पैनोरमिक स्काय रूफ, रियर सेंटर हेडरेस्ट के साथ कप होल्डर्स और रियर एसी वेंट्स दिए गए हैं। केबिन में 10.1-इंच एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है, जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है। कंपनी ने अपने इस नए मॉडल में 7-इंच का एलइसीडी ड्राइवर्स डिस्प्ले, 5 यूएसबी पोर्ट्स, वायलेस फोन चार्जिंग, एयर फिल्टर, डिजिटल ब्लूटूथ सहित कई नए फीचर्स मौजूद है।

MG ZS EV Car

एक चार्ज में देगी 461 KM की माइलेज

MG मोटर इंडिया ने इस इलेक्ट्रिक SUV कार में 50.3 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है। खास बात ये है कि ये IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग का है। बता दे ये SUV अब एक चार्ज में 461 किमी चलती है और 176 पीएस ताकत बनाती है, इसे 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 8.5 सेकंड का समय लगता हैं। इस कार में सेफ्टी को लेकर भी खास फीचर दिए गए है। इसे 6 एयरबैग्स, आईस्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स से लैस किया गया है। इसके साथ ही लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, 360 डिग्री कैमरा, हिल डीसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर का मॉनिटरिंग सिस्टम भी इसमें शामिल हैं।

Kavita Tiwari