Wagon R बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, TATA और Hyundai की हालत खराब

भारत के कार बाजार में पिछले कुछ दिनों से Wagon R कार का कारोबार तेजी से उछाल पकड़ रहा है। भारतीय बाजारों में एंट्री लेवल कारों की बिक्री में Wagon R कार की बिक्री का अच्छा असर देखने को मिल रहा है। इस कार की बिक्री में पहले के मुकाबले इस समय भारी उछाल देखने को मिला है। मालूम हो कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कार खरीदने वाले लोग कम कीमत के चलते इस सेगमेंट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Wagon R

Wagon R बनी देश की सबसे पसंदीदा कार

पिछले महीने के रिकॉर्ड के मुताबिक एंट्री लेवल की कारों में मारुति सुजुकी की Wagon R कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार यूनिट बन गई है। रिकॉर्ड के मुताबिक 19,119 यूनिट्स की सेल के साथ इस साल के जून महीने में वैगन आर कार की अपनी सेगमेंट के साथ-साथ पूरे देश में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है।

Wagon R

whatsapp channel

google news

 

जाने कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकी

बात दूसरी कारों की करें तो बता दे इस पायदान पर 13,790 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति (Maruti) की ही ऑल्टो कार (Alto Car) का नाम दर्ज है। तो वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर मारुति की सेलेरियो (Celerio) और टाटा (Tata) की टियागो (Tiago) की बिक्री हुई है। इसके अलावा रेनो (Renault) की क्विड (Kwid) 2560 यूनिट के साथ पांचवा और मारुति की एस-प्रेसो शो को 652 यूनिट की सेल के साथ छठा स्थान हासिल हुआ है। बता दे इस लिस्ट में सबसे पीछे हुंडई (Hyundai) की सैंटरो कार है, जिसकी सिर्फ 7 यूनिट पूरे महीने में बिकी है।

Wagon R

क्या है Wagon R के फीचर्स और खासियत

मौजूदा समय में मारुति वैगनआर आर कार देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार मानी जा रही है। मारुति सुजुकी की Wagon R कार में दो तरह के पेट्रोल इंजन का विकल्प आप को दिया जा रहा है, जिसमें पहला 1.0 लीटर का k10 इंजन और दूसरा 1.2 लीटर का k12 इंजन है। बता दे यह दोनों ही ऑप्शन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है। इस कार में कई बढ़िया और शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं।

Share on