मारुति ने 87599 कार मालिकों से वापस मंगवाई गाड़िया, इस पार्ट में खराबी के बाद जताया एक्सीडेंट का अंदेशा

maruti suzuki recalls cars: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी माइक्रो एसयूवी कार एस-प्रेसो और यूलिटिली माइक्रो इको के ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है, जिसके तहत कंपनी ने अपनी सेल हो चुकी 87,599 कारों के ग्राहकों को कॉल कर गाड़ियों को वापस मंगाया है। इसके पीछे की वजह यह है कि माइक्रो एसयूवी एस-प्रेसो और इको गाड़ियों के स्टेरिंग पार्ट में कुछ प्रॉब्लम आ रही है।

बता दे यह सभी गाड़ियां 5 जुलाई 2021 और 15 फरवरी 2023 के बीच तैयार की गई थी। कंपनी की और से इस रिकॉल को लेकर साझा जानकारी में बताया गया है कि इन गाड़ियों के स्टेरिंग पार्ट में कोई प्रॉब्लम है। गाड़ियों को वापस बुलाने के लिए कंपनी ने कार मालिकों को उनके दर्ज नंबर पर मैसेज भी भेजे हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी इनमें से कोई कार है, तो उसे जल्द ही मारुति सुजुकी के सर्विस सेंटर पर दिखा ले।

मारुति कारों में आई अचानक क्या प्रॉब्लम (maruti suzuki recalls cars)

अपनी माइक्रो एसयूवी एस-प्रेसो और इको कार को लेकर कंपनी ने अंदेशा जताया है कि गाड़ियों के स्टेरिंग ट्राई रॉ।ड में कुछ प्रॉब्लम हो गई है। ऐसे में यह हो सकता है कि ड्राइविंग के दौरान ये अचानक टूट जाए और इसकी वजह से कार ड्राइवर को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है इसी के चलते कंपनी की ओर से 87,599 गाड़ियों को वापस बुलाया गया है। कंपनी इन कारों को खरीद चुके सभी ऑनर्स के पास इसकी डिटेल भेज रही है। बता दें कि कंपनी ने इन कारों के ऑनर को कॉल मैसेज करके सर्विस सेंटर भी बुलाया है। कार में जो भी प्रॉब्लम होगी कंपनी उसे एकदम मुफ्त में ठीक करेगी। कंपनी की और से साझा जानकारी के मुताबिक यह रिकॉल सोमवार 24 जुलाई 2023 शाम 6:30 बजे से प्रभावी है।

क्या है मारुति ईको के फीचर

बता दे मारुति कि एस-प्रेसो 25.3 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने वाली आइडल-स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी वाली कार जबरदस्त है। कंपनी आपकों इसमें 1-लीटर पेट्रोल इंजन दे रही है। साथ ही एस-प्रेसो के मॉडल में डुअल एयरबैग, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, सभी वैरिएंट्स में रिवर्स पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड के साथ-साथ AFS वैरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर्स भी दिये गए है।

whatsapp channel

google news

 

इसके साथ ही मारुति सुजुकी ने 2022 में 5.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर ईको एमपीवी का एक नया वर्जन भी मार्केट में पेश किया है। बता दे मारुति की नई ईको मौजूदा समय में मार्केट में 13 वैरिएंट्स के साथ उपल्बध है, जिसमें 5-सीटर कॉन्फिगरेशन, 7-सीटर कॉन्फिगरेशन, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस वर्जन जैसी धांसू वेरियंट भी शामिल है।

ये भी पढ़ेंकॉमेट के बाद अब नई सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार ला रहा MG, इसके आगे सब है फीके!

Share on