ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry) में इन दिनों एक से बढ़कर एक कारें लांच हो रही हैं। ऐसे में ज्यादातर कारों को इलेक्ट्रिक या नई टेक्नालॉजी (Electric Car In India) को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है… और ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिनों दुनियाभर के तमाम हिस्सों में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) आसमान छू रहे हैं। भारत भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे में भारत की कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी इस मामले में आने वाले 5 से 7 सालों में अपने मॉडल रेंज को और भी ज्यादा मजबूत और हाइब्रिड (Maruti Suzuki Hybrid Car) बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी खुद मारुति सुजुकी कंपनी (Maruti Suzuki Company) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने साझा की है।
हाइब्रिड कारें लॉंच करेगी मारूती सुजुकी
ऑटो प्रमुख लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी कंपनी अपने हर एक मॉडल को पर्यावरण के अनुकूल और प्रौद्योगिकी तत्वों को ध्यान में रखते हुए बेहतर माइलेज और कम कार्बन फुटप्रिंट को सक्षम बनाने के साथ तैयार करेगी। इसके लिए कंपनी की ओर से पहल भी कर दी गई है, जिसके तहत कंपनी अब आने वाले 5 से 7 सालों के बीच अपनी नई कारों को नई टेक्नोलॉजी, स्ट्रांग और माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के तहत तैयार करेगी।
मारुति सुजुकी के मुख्य तकनीकी अधिकारी सीवी रमन में पीटीआई न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि 5 से 7 साल के बीच कंपनी अपने हर मॉडल में ग्रीन टेक्नोलॉजी का कोई ना कोई तत्व जरूर रखेगी। साथ ही पूरी रेंज में कोई शुद्ध पेट्रोल पावरट्रेन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
क्या होती है हाइड्रेट कारें
बता दे हाइब्रिड कारों को दो तरह के इंजन से मिलाकर बनाया जाता है, जिनमें से एक सामान्य इंधन वाला इंजन होता है जबकि दूसरा बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर होती है। इस तरह इन कारों को एक ही समय में पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार के तरह से भी चलाया जा सकता है। बता दे भारत में अभी जो हाइब्रिड कारें है वह लिक्विड फ्यूल के तौर पर पेट्रोल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मारुति सुजुकी जिन हाइब्रिड कारों को बनाने की तैयारी कर रहा है उसमें पेट्रोल का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
यह कारें सेल्फ चार्जिंग से होंगी लैस
मारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी अपकमिंग कारों को स्ट्रांग, हाइब्रिड, पावरट्रेन बनाने की संभावनाएं जताई है। कंपनी की ओर से इस मामले में विशेष रूप से कई मॉडलों पर काम भी चल रहा है। साथ ही मॉडलों की मजबूत हाइब्रिड तकनीकी भी तलाश की जा रही है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सभी मॉडल स्ट्रांग, सेल्फ चार्जिंग, हाइब्रिड, पावरट्रेन के योग्य होंगे। बता दे कंपनी MSI योजना के तहत 2025 में देश में पहला अपना बैटरी इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करेगी। फिलहाल कंपनी एसयूवी मार्केट पर फोकस करने में जुटी हुई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024