18 अगस्त को लॉन्च होगी Maruti Suzuki की Next Generation Alto, जाने कार की खास बाते

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobile Industry) में धमाल मचाने के लिए मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी Next Generation Alto के साथ उतरने वाली है। 18 अगस्त को मारुति सुजुकी की नई कार मार्केट में लॉन्च (Next Generation Alto Car Launch) हो सकती है। इसमें ऑल्टो के पुराने मॉडल की तुलना में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही इस कार के फीचर (Next Generation Alto Feature) से लेकर इसके लुक तक की चर्चा इस समय हर जगह हो रही है।

कब लॉच होगी Next Generation Alto

मारुति सुजुकी इंडिया के Next Generation Alto मॉडल की टेस्टिंग का काम पूरा हो गया है। कार की कुछ तस्वीरें बीते दिनों सोशल मीडिया पर भी लीक हुई थी। इन तस्वीरों में टेस्टिंग के दौरान कार की पहली झलक सामने आई थी, जिसे देखकर साफ लगता है कि ऑल्टो नई जनरेशन कार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में जबरदस्त आने वाली है। यह अगले महीने की  तारीख को मार्केट में लॉन्च हो सकती है।

मॉड्यूलर हार्टक्ट प्लेटफार्म

Next Generation Alto कार मॉड्यूलर हार्टक्ट प्लेटफार्म पर बेस्ट साबित होगी। इसी प्लेटफार्म के साथ बाजार में सेलेरियो और वैगनआर भी मौजूद है। इसके अलावा नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो की सबसे बड़ी खासियत यह है किए इस बार यह नए डिजाइन और नए आकार में आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नई ऑल्टो का साइज इसके पहले वाले मॉडल के मुकाबले में काफी बड़ा है।

बंपर के साथ मिलेगा नया डिजाइन

लुक के मामले में नई ऑल्टो पहले वाले डिजाइन से बिल्कुल अलग है। वायरल हुई तस्वीरों में भी यह साफ नजर आ रहा है कि इसमें बंपर को नए तरीके से डिजाइन किया गया है। यह बदलाव कार के लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा है। नए केबिन के साथ ही इसमें अपडेटेड हैडलाइट्स और गियर मे दिखाई देंगे।

whatsapp channel

google news

 

दो इंजन ऑप्शन भी मिलेगा

इसके साथ ही ऑल्टो की नेक्स्ट जेनरेशन कार में आपको दो इंजन के ऑप्शन भी मिल सकते हैं। इससे नए 1.0L पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है। जो 67hp की पावर और 89nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही ऑल्टो पहले से मौजूद 79cc पेट्रोल यूनिट के साथ मिल रही है, जो 47hp की पावर और 69nm का अधिकतम टार्क जनरेट करती है।

Share on