अब गाय के गोबर से चलेंगी CNG कारें, देखें क्या है मारुति सुजुकी का नया प्लान

CNG Cars Will Run by Cow Dung: देश की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी एक नया प्लान लेकर आ रही है, जिसके तहत सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन से निपटने को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि कंपनी बायोगैस के उत्पादन के लिए गोबर का इस्तेमाल करने वाली है। वह इसका प्रयोग सीएनजी कार को चलाने के लिए करेगी। कंपनी का ऐलान आने वाले समय में कितना कारगर साबित होता है, यह तो उनकी रणनीति पर निर्भर करता है।

मारुती कंपनी ला रही हो गोबर से बायोगैस बनाने का प्लान

गौरतलब है कि मौजूदा समय में मारुति सुजुकी की 14 सीएनजी मॉडल कारें सड़कों पर दौड़ रही है। इस लिस्ट में अल्टो, वैगनार, सिलेरियो, स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर, अर्टिगा, बलेनो, ग्रैंड विटारा समेत कई बड़ी कारें शामिल है। इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में मारुति सुजुकी की लगभग 70% की हिस्सेदारी है। ऐसे में मारुति कंपनी ऑटो इंडस्ट्री की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी कही जा सकती है।

3 कारों के साथ CNG सेगमेंट में रखा कदम

कंपनी ने साल 2010 में 3 मॉडल ऑल्टो, ईको और वैगनआर के साथ सीएनजी सेगमेंट में कदम रखा था। आज आलम यह है कि अब तक कंपनी की 1.14 मिलियन से अधिक इन कारों की यूनिट बिक चुकी है। बता दे इन कारों से 1.31 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन की बचत हुई है। सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की ओर से साझा बयान में यह बताया गया है कि उत्सर्जन की चुनौती से निपटने के लिए कंपनी एक नया प्लान बना रही है, जिसके लिए कंपनी बायोगैस व्यवसाय की शुरुआत करने जा रही है।

मालूम हो कि अपनी इस पहल में कंपनी गाय के गोबर से बायोगैस का उत्पादन कर आपूर्ति करेगी। सुजुकी कंपनी की ओर से यह कहा गया है कि बायोगैस का उत्पादन सीएनजी मॉडल की कारों में किया जाएगा। अपने इस प्लान को लेकर कंपनी की ओर से भारत सरकार की एजेंसी राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और एशिया की सबसे बड़ी डेयरी निर्माता बनास डेयरी के साथ कंपनी ने एक एएमयू भी साइन किया है। गौरतलब है कि इस मामले में जापान की कंपनी Fujisan Asagiri Biomass LLC गाय के गोबर के इस्तेमाल से बायोगैस का प्रयोग कर बिजली उत्पादित करने का काम पहले से कर रही है।

whatsapp channel

google news

 
Share on