Maruti Suzuki Jimny price in india 2023: महिंद्रा थार को चुनौती देने के लिए मारुति ने जिम्नी लाने का ऐलान किया है और इसकी बुकिंग भी चालू कर दी है। इसकी बुकिंग चालू करने की साथ ही यह अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। मारुति सुजुकी जिम्नी ने अपने लॉन्चिंग से पहले ही अपना जलवा दिखा दिया है और महिंद्रा थार को एक बड़ी चुनौती दी है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं कि ऑटो एक्सपो 2023 में यह एक्सपोज होने के बाद जब इसकी बुकिंग शुरू हुई तो यह पहले 7 दिन में ही 5000 यूनिट बुक हो गई। 5 सीटर वाले इस मारुति जिम्नी को आप भी नेक्सा डीलर के पास जाकर 25 हजार की टोक अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। तोआइये हम आपको बताते हैं कि मारुति सुजुकी जिम्नी के फीचर्स समेत उनकी कीमत के बारे में सारी डिटेल….
Maruti Jimny की कीमत
सबसे पहले इसकी कीमत की ही बात करते हैं तो बता दें कि मारुति सुजुकी जिम्नी अगले महीने यानी की अपनी जून महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी संभावित कीमत₹10 लाख हो सकती है। इसके जेटा और अल्फा वेरियंट भी होंगे। महिंद्रा थार की कीमत की बात करें तो इसके रियर व्हील ड्राइव हो 10 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, ऐसे में इसकी सीधी टक्कर मारुति सुजुकी जिम्नी से रहने वाली है।
Maruti Jimny इंजन और पावर
मारुति सुजुकी जिम्नी की इंजन की बात करें तो इसमे 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि idle start/stop फंक्शन के साथ आ रहाहै। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हैं। जिम्नी का इंजन 104.8 पीएस और 134.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह AllGrip Pro 4X4 टेक्नॉलजी के साथ है। माइलेज के मामले में मारुति जिम्नी बाकी ऑफ-रोड एसयूवी से बेहतर साबित होगी।
Maruti Suzuki Jimny: लुक और डिजाइन
मारुति सुजुकी जिम्नी का लुक काफी शानदार है । इसकी लंबाई 3.98 मीटर, चौड़ाई 1.64 मीटर वहीं इसको ऊंचाई 1.72 मीटर है। इसका व्हीलबेस 2590mm और ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है। इसके अलावे इस एसयूवी में ऑटोमैटिक हेडलैंप फोल्डेबल साइड मिरर्स, हेडलैंप वॉशर, एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल, फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील्ज, डार्क ग्रीन ग्लास और बॉडी कलर वाले ओआरवीएम भी लगे हैं।
Maruti Suzuki Jimny के फीचर्स
मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी में लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील्ज, 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल साइड मिरर, 6 एयरबैग्स, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट समेत ढेरों खूबियां जोड़ा गया हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024