भारत में आ रही है मारुती की Suzuki Jimny 5-Door कार, जाने कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

Maruti Suzuki Jimny 5-Door Car Price, Feature and Mileage: लंबे इतजार के बाद फाइनली मारुति सुजुकी आपनी ऑफ रोड 5-डोर जिम्नी कार को लॉन्च करने वाली है। बता दे ये जिम्नी सब 4 मीटर एसयूवी कार है, जिसे पेट्रोल इंजन के साथ ऑटो मार्केट में उतारा जा रहा है। खास बात ये है कि इसे भारत में 5-डोर वेरिएंट के साथ पेश किया जायेगा, जबकि जिम्नी के ग्लोबल वेरिएंट को 3 डोर वेरिएंट के साथ पहले से मार्केट में सेल किया जा रहा है।

कैसा होगा Maruti Suzuki Jimny 5-Door Car का लुक

मारुति जिम्नी के डाइमेंशन की बात करें तो बता दे कि इसकी लंबाई 3985 mm, चौड़ाई 1645 mm, ऊंचाई 1720 mm और इसका व्हीलबेस 2590 mm का है। साथ ही कंपनी आपकों इस मारुति जिम्नी में ड्यूल कलर टोन के साथ 5 कलर ऑप्शन भी दे रही है। ऐसे में आप अपनी पसंद से अपना कलर चुन सकते हैं।

Maruti Suzuki Jimny 5-Door Car के फीचर

मारुती जिम्नी में आपकों कई धांसू फीचर मिल रहे हैं। खास तौर पर इसके केबिन में वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले वाला 9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही Maruti Suzuki Jimny में आपकों अर्कामिस ऑडियो सिस्टम, पार्किंग सेंसर्स, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के अलावा इसमें रियर व्यू कैमरा जैसे जरुरी फीचर भी आपकों दिये गए हैं। चालक की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए Maruti Suzuki Jimny में 6 एयरबैग भी दिये जा रहे है। साथ ही इस कार में LSD ब्रेक, हिल होल्ड अस्सिटेंस के साथ ESP, EBD के साथ ABS और हिल डिसेंट कंट्रोल भी आपकों मिलेगा।

Maruti Suzuki Jimny का इंजन

वहीं बता Maruti Suzuki Jimny के इंजन की करें तो बता दे इसमें 1.5l पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जायेगा, जो 103bhp की पावर और 134Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम होंगे। इसके अलावा इसमें 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर आटोमेटिक और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा। जिम्नी कार में आपकों अच्छा बूट स्पेस मिल रही है। मालून हो कि इसमें 208 लीटर का बूट स्पेस दिया जा रहा है। इतनी ही नहीं सीट फोल्ड करने पर यह बूट स्पेस 332 लीटर का हो जाता है।

whatsapp channel

google news

 

Maruti Suzuki Jimny 5 डोर की सबसे खास बात ये है कि इसके लैडर फ्रेम चेसिस के साथ 3 लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन और आल ग्रिप प्रो (4WD) के साथ लो रेंज गियर ट्रांसफर की फैसिलीटी आपकों दी गई है। बता दे इस कार के आगे औप पीछे वालें दोनों पहियों में डिस्क/ड्रम ब्रेक ऑफर किया गया है। साथ ही मारुति जिम्नी में 40l फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ और भी कई दमदार फीचर दिये गए हैं। बता दे Maruti Suzuki Jimny का आटोमेटिक वेरिएंट 16.3 kmpl और मैनुअल वेरिएंट 16.9 kmpl का माइलेज देने में सक्षम बताया जा रहा है।

Share on