मारुति सुजुकी कंपनी (Maruti Suzuki Company) जुलाई में कार खरीदने का मन बना रहे ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर लेकर आई है। दरअसल कंपनी जुलाई महीने में अपनी अरीना रेंज (Arena Range Car) की सभी कारोबार ₹25000 तक का डिस्काउंट (Maruti Suzuki Discount) दे रही है। इन ऑफर्स में एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और कैश डिस्काउंट भी शामिल है। खास बात यह है कि मारुति कंपनी ने ऑल्टो, स्विफ्ट वैगनआर, एस्प्रेसो, सेलेरियो के अलावा डिजायर सेडान पर भी यह डिस्काउंट ऑफर (Maruti Suzuki Discount Offer) अप्लाई किया है। मारुति सुजुकी ने इस महीने सामान्य रेट से भारी डिस्काउंट देते हुए लोगों को यह ऑफर दिया है, जिसकी वजह से जोरदार डिमांड और लंबा वेटिंग पीरियड इस समय वेटिंग में चल रहा है। खासतौर पर सीएनजी कारों (Maruti Suzuki CNG Car) के लिए बतादे मारुति सुजुकी ने अर्टिगा फेसलिफ्ट एमपीवी पर के अलावा और किसी पर डिस्काउंट ऑफर नहीं दिया।
मारुति सुजुकी मिलेगा कितना डिस्काउंट
कंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी की सेलेरियो के कई वेरिएंट्स मार्केट में मिल रहे हैं और इसके साथ कंपनी ने 1.0 लीटर से i10 इंजन दिया है, जो कि 67 हॉर्स पावर जनरेट करता है। इस कार के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एमटी गियर बॉक्स भी मिल रहा है। बता दे मारुति सुजुकी इस पर ₹25000 का डिस्काउंट दे रही है।
मारुति सुजुकी इको पार्क मिलेगा कितना डिस्काउंट
भारत की सबसे सस्ती एमपीवी कार में मारुति सुजुकी की इको का नाम आता है। इसके साथ 73 एचपीवी और 98 एएमटी जनरेट करने वाला 1.2 लीटर इंजन दिया जाता है। इको में 5 से 7 लोगों के बैठने की सीट भी होती है। बता दे इको पार्क कंपनी ₹20000 का डिस्काउंट दे रही है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर मिलेगा कितना डिस्काउंट
मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों की आज भी पहली पसंद है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर ₹18000 का डिस्काउंट दे रही है। बता दे शिफ्ट कार में 90 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 1.2 लीटर का इंजन और साथ में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियर बॉक्स साथ में मिलता है।
मारुति सुजुकी अल्टो 800 मिलेगा कितना डिस्काउंट
मारुति सुजुकी अल्टो 800 की नई जनरेशन ऑल्टो जल्द ही लांच होने वाली है। इस में मारुति सुजुकी कंपनी आपको ₹23000 का डिस्काउंट देगी। कार के साथ आपको 796 सीसी का इंजन भी मिलेगा।
मारुति सुजुकी डिजायर पर मिलेगा कितना डिस्काउंट
मारुति सुजुकी डिजायर भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कॉन्पैक्ट सेडान है। बता दे यह कार इंडिया में जितनी ज्यादा फेमस है ।उतनी ही ज्यादा टैक्सी सेगमेंट के लिए भी पसंद की जाती है। इस कार पर कंपनी ₹15000 का डिस्काउंट दे रही है।