Maruti Suzuki Fronx Car Feature And Price: लंबे इंतजार के बाद मारुति सुजुकी की मोस्ट अवेटेड कार मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स फाइनली लॉन्च हो गई है। कंपनी ने 7.46 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर इस कार को लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी कंपनी ने इस कार को बलेनो के प्लेटफार्म पर तैयार किया है। बता दे फ्रॉन्क्स को एक कूपे एसयूवी कार के तौर पर इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग ऑटो एक्सपो 2023 के शोकेस के कुछ समय बाद ही शुरू कर दी थी। मारुति कंपनी की यह नई फ्रॉन्क्स कार नेक्सा शोरूम में सेल की जा रही है। आप इसे महज 1100 रुपए में बुक करा सकते हैं।
क्या है मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के टॉप वैरीअंट की कीमत?
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कार को 7.46 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसके हाईएस्ट वेरिएंट की कीमत 13.13 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी है। इसमें आपकों सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जीटा और अल्फा ट्रिम्स कंपनी की ओर से ऑफर किये जा रहे हैं। इसके साथ ही इसमें आपको कई कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं, जिनमें आर्कटिक वाइट, ऑपुडेंट रेड, गैंडर ग्रे, अर्थन ब्रान, स्पलेंडिड सिल्वर, ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ अर्थन ब्राउन, और साथ ही डुअल कलर ऑपशन में ऑपुलंट रेड और स्प्लेंडिड सिल्वर कलर भी मिल रहे हैं।
कैसा होगा Maruti Suzuki Fronx का इंजन और डिजाइन
मारुती कंपनी ने Maruti Suzuki Fronx कार में आपकों दो इंजन ऑप्शन दिये हैं। इसके पहले इंजन में पहला 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 89 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम होता है। वहीं इस इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ऑप्शन में अवेलेबल है। वहीं दूसरा इंजन 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है, बता दे ये इंजन 99 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। ऐसे में ये भी पहले इंजन की तरह ही 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ अवेलेबल है।
शानदार है Maruti Suzuki Fronx का लुक
बात Maruti Suzuki Fronx कार के लुक की करें, तो बता दे कंपनी ने कार में ऑल एलईडी हैडलैंप्स, 16 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील के साथ-साथ आपकों एलईडी टेल लाइट्स भी दिया है। इसके साथ ही कार में कॉन्ट्रास्ट कलर स्किड प्लेट्स और टॉप वेरिएंट में डुअल कलर जैसे ऑप्शन भी दिये हैं।
ये भी पढ़ें- Maruti new swift: न्यू मारुति स्विफ्ट की पहली तस्वीर हुई लीक, देख हार बैठेंगे आप दिल, जाने कब होगी लॉन्च
इसके साथ ही Maruti Suzuki Fronx कार में आपकी सुरक्ष का भी पूरा ध्यान रखा गया है। कार में आपकों 6 एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा,, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जर, एचयूडी और क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट जैसे दमदार और जरूरी फीचर्स भी दिये गए हैं।
क्या है Maruti Suzuki Fronx के सभी वेरियंट की प्राइस लिस्ट
1.2 लीटर K सीरीज इंजन
- सिग्मा एमटी 746500 रुपये
- डेल्टा एमटी 832500 रुपये
- डेल्टा एजीएस 887500 रुपये
- डेल्टा प्लस एमटी 827500 रुपये
- डेल्टा प्लस एजीएस 927500 रुपये
1.0 K सीरीज इंजन
- डेल्टा प्लस एमटी 927500 रुपये
- जेटा एमटी 1055500 रुपये
- जेटा एटी 1205500 रुपये
- अल्फा एमटी 1147500 रुपये
- अल्फा एटी 1297500 रुपये
- अल्फा डुअल टोन एमटी 1163500 रुपये
- अल्फा डुअल टोन एटी 1313500 रुपये
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024