Maruti Suzuki Engage: मारुति ला रही इनोवा जैसी 7 सीटर कार, जाने कब होगी लॉंच

Maruti suzuki engage launch date: जो लोग 7-सीटर कार खरीदना चाहते हैं उनके लिए काफी अच्छी खबर सामने आई है क्योंकि मारुति सुजुकी ने अपने आने वाली कर जो टोयोटा इनोवा पर बेस्ड है उसकी लांच डेट की घोषणा कर दी है। 7 जुलाई को Maruti Suzuki Engage  लांच किया जाएगा। यह कार पेट्रोल और हाइब्रिड वैरीअंट में मिलेगी। कंपनी इस कार के साथ प्रीमियर कारों में एक बड़ा दांव लगाने जा रही है। ऐसे देखा जाए तो पिछले 12 महीनों में 4 कार लॉन्च के साथ मारुति सुजुकी SUV सेगमेंट में काफी आक्रमक नजर आ रही है। वहीं नई 7-सीटर कार के लॉन्चिंग के बाद यह इसके विस्तार की योजना बना रही है।

देखा जाए तो इस साल अप्रैल 2023 में फॉक्स और jiminy एसयूवी पहले ही मार्केट में उत्तर चुकी है। अब Maruti Engage को   लांच की पुष्टि कर मारुति सुजुकी लोगों को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है। मारुति ने यह भी संकेत दिया है कि उनकी यह कार टोयोटा मोटर के लोकप्रिय इनोवा कार पर बेस्ड होगी।

 इस पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने कहा कि एंगेज एमपीवी और स्ट्रांग हाइब्रिड के साथ एक बेहतरीन 7-सीटर कार होगी। ऐसे इसके बिक्री के आकड़ें बाजार में लॉन्च होने के बाद देखा जाएगा। ऐसे टोयोटा वाहन की वर्तमान में प्रतीक्षा 12 महीने की है। उम्मीद है कि हमारे आने वाली नई कार को ग्राहकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।

पहले हे मारुति ने SUV मे मचाया है धमाल

आपको बता दें कि मारुति सुज़ुकी और टोयोटा के बीच एक डील हुई है जिसके बाद हाल में ग्रांड विटारा और अर्बन क्रूजर फायर राइडर लांच किया गया है। इन दोनों कारों को टोयोटा के बीदादी स्थित प्लांट में बनाया गया है। गौरतलब है कि मारुति सुजुकी पहले से ही अर्टिगा और SL6 को लांच कर दिया है, जिसकी एसयूवी मार्केट में काफी डिमांड देखी जा रही है और दोनों कारें बिक्री के में टॉप पर है। अब देखते हैं कि आने वाली कार क्या डामल मचाती है।

whatsapp channel

google news

 
Share on