मारुति की नई कार माइलेज के मामले में मचा रही धमाल, बेस्ट माइलेज और लुक के साथ मिल रहे ये खास फीचर्स

Best mileage car: आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से ज्यादा अपने बजट में एक कार खरीदना पसंद करते हैं। हालांकि कई बार कार की कीमत उनके बजट से बाहर होती है और ऐसे में वह सोच समझकर कार का चयन करना पसंद करते हैं। कार को खरीदने के साथ ही कई दूसरे खर्चे भी होते हैं, जो बजट को बिगाड़ देते हैं। पहले एक बड़ी कीमत पर कार खरीदना (Cheap And Best Car) उसके बाद उसके मेंटेनेंस, बीमा, पेट्रोल का खर्चा आदि।

आज मार्केट में कई ऐसी कार उपलब्ध है जो आपको 36kmpl की माइलेज देती है। ऐसे में अगर आप ही कार खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट कम है, तो आप मारुति सुजुकी की सेलेरियो कार (Maruti Suzuki Celerio) को चुन सकते हैं। गारंटी के साथ कह सकते हैं कि इसे खरीदने के बाद आपको पछताना नहीं पड़ेगा।

लॉन्च के साथ ही धमाल मचा रही है मारुती सुजुकी सलेरियो

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी सेलेरियो कार लांच की है। मारुति सुजुकी की इस नई जनरेशन मॉडल के साथ लांच हुई मारुति सुजुकी सेलेरियो कार अपनी लांच के साथ ही धमाल मचा रही है। कंपनी के मुताबिक सेलेरियो सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार के तौर पर लोगों की पहली पसंद बन गई है। यह 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

6 वेरिएंट में उपलब्ध है मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio Variants)

बात इसके वैरीअंट की करें तो बता दे मौजूदा समय में मारुति सुजुकी सेलेरियो 6 वैरीअंट में लांच की गई है, जैसे- ग्लिस्टरिंग ग्रे, आर्कटिक व्हाइट, फायर रेड, सिल्की सिल्वर, कैफीन ब्राउन और स्पीडी ब्लू कलर्स है। इसके साथ ही मारुती कंपनी ने नई मॉडल की इस कार में 1.2 लीटर कैपेसिटी वाला K12N पेट्रोल इंजन भी कार में दिया है।

whatsapp channel

google news

 

खास बात ये है कि मारुती सुजुकी के इंजन में ड्यूटजेट, डुअल VVT तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस कार में इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने कार को पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया है।

मारुती सुजुकी Celerio की माइलेज और कीमत क्या है (Maruti Suzuki Celerio mileage and price)

मालूम हो कि Maruti Suzuki Celerio 2022 में K-Series मॉडल को कंपनी ने पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया था,  जो 26.68kmpl का माइलेज देता है। आपको इस कार के सीएनजी वेरिएंट की कार 35.60kmpl तक की माइलेज देता है। खास बात ये है कि यह पूरे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। ऐसे में कार की कीमत की बात करें तो बता दे कि ये 5.15 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उपल्बध है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.94 लाख रुपए तक बताई जा रही है।

मारुती सुजुकी Celerio के फीचर्स (Maruti Suzuki Celerio Feature)

मारूति की इस नई जेनरेशन कार को फिफ्थ-जेनरेशन हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म टेक्नोलॉजी के तहत बनाया गया है। बता दे इस कार में ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फर्स्ट हिल-होल्ड असिस्ट सहित कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी आपको मिलते है। जो आपके सफर को और भी ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित बनाते हैं।

Share on