मात्र 5000 रुपये में घर ले जाये ये Alto k10, जानें डाउन पेमेंट से लेकर EMI तक पूरी डिटेल?

मशहूर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पिछले महीने ही भारतीय ऑटो सेक्टर में अपनी पॉपुलर कार Alto k10 को नए अपडेट वर्जन (Alto k10 Update Version) के साथ लांच किया है। खास बात यह है कि इस बार इस कार को नए इंजन और कुछ दमदार फीचर्स (Alto k10 Feature) के साथ मार्केट में लाया गया है। इसके साथ ही इसके डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। ऐसे में अगर आप आज की नई अल्टो k10 कार को देखेंगे, तो आप भी इसकी खूबसूरती के कायल हो जाएंगे। मौजूदा समय में इस कार की कीमत 3.99 लाख रुपए (Alto k10 Price) एक्स शोरूम से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल ऑटोमेटिक वेरिएंट (Alto k10 Automatic Variant) की कीमत 5.83 लाख रुपए है।

5000 रुपए की किस्त पर घर ले जाये Alto k10

अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मारुति की नई अल्टो k10 आपको 5 से 6 लाख रुपए के बजट में काफी बेहतर ऑप्शन के साथ मिल रही है। अगर आप अल्टो k10 कार की EMI और डाउन पेमेंट के बारे में जानना चाहते हैं, तो बता दे कि मात्र ₹5000 की किस्त के साथ आप इस कार को घर ले जा सकते हैं।

Alto k10 की डाउन पेमेंट कितनी है

अगर आप मारुति सुजुकी की अल्टो k10 के बेस मॉडल को खरीदते हैं, जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपए है तो इसके लिए आपको 2.25 लाख रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी। ऐसे में अगर बैंक आपको 8% के सालाना ब्याज के साथ कार लोन देती है, तो इस लिहाज से आपकी हर महीने की किस्त ₹5000 आएगी। हालांकि बैंक की ब्याज दर में होते उछाल के साथ यह किस्त की रकम बदल भी सकती है।

क्या है Alto k10 कार के फीचर्स

ऑल न्यू Alto k10 के वैरीअंट में आपको एक 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो, इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस है। इसके साथ ही कार में आपको एक नया डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टेरिंग व्हील भी मिलेगा। साथ ही कार के सेफ्टी फीचर की बात करें तो बता दें कि इसमें आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और एबीएस के साथ ईबीडी से लैस सुविधाएं मिलती है।

Alto k10 कार की माइलेज कितनी है

मारुति सुजुकी की Alto k10 कार में आपको 1 लीटर इंजन, 3 सिलेंडर के सीरीज का इंजन मिलता है, जो कि 5500 आरपीएम पर 67 बीएचपी और 89 एनएम पीक टॉर्क को जमरेट करता है। खास बात ये है कि Alto k10 कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च की गई है। साथ दी कार में एएमटी या एजीएस का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अलावा Alto k10 के माइलेज भी जबरदस्त है। बात करें इसमें 24.39 kmpl का माइलेज मिलती है, जो कि इस सेगमेंट के हिसाब से काफी जबरदस्त है।

Kavita Tiwari