आ गई सबसे सस्ती कार! बाइक जितनी EMI के साथ 33KM की माइलेज, लुक-फीचर देख हो जायेंगे दंग

Maruti Alto K10: हाल फिलहाल में अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपका बजट इसमें आपके लिए सबसे बड़ी परेशानी बना हुआ है, तो आइए हम आपको एक ऐसी सस्ती और जबरदस्त कार के बारे में बताते हैं जिससे आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि इसकी ईएमआई एक बाइक के बराबर है। यह कार मारुति अल्टो k10 है, जो आपके कम बजट के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है। बता दे यह कार ऑल्टो 800 के ऊपर का मॉडल है। ऑल्टो नेम के साथ दो कार अल्टो 800, अल्टो K10 ऑटो इंडस्ट्री में बेची जाती है। ऐसे में अल्टो K10 को इन दोनों में से बेस्ट ऑप्शन के तौर पर चुनकर डाउन पेमेंट और कम ईएमआई ऑप्शन के साथ अपने घर ले जा सकते हैं।

Maruti Alto K10

कितनी होगी ऑल्टो K10 कार की EMI?

कार का नाम आते ही सबसे पहले आप अपना बजट देखने लगते हैं, लेकिन मारुति अल्टो K10 के बेस मॉडल को खरीदने के लिए आपको अपने बजट को देखने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। बता दे इस मॉडल का ऑन रोड प्राइस 4.50 लाख रुपए है। अगर आप इसके लिए 1.35 लाख रुपए की डाउन पेमेंट करते हैं, तो 9% की ब्याज दर से 7 साल के लिए बाकी की रकम ईएमआई में दे सकते हैं, जिसकी किस्त सिर्फ 5000 रुपए महीना की होगी।

Maruti Alto K10

क्या है मारुति अल्टो k10 कार की खासियत?

बात मारुति अल्टो K10 की खासियत यानी इसके फीचर से लेकर इसके इंजन तक की करें तो बता दें कि 18 अगस्त 2022 को लांच हुई यह कार अपनी कीमत के हिसाब से आपको काफी बेहतरीन फीचर्स दे रही हैं। इस कार में आपकों 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल रहा है। साथ ही इस कार में आपकों सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है।

बता दे पेट्रोल पर यह इंजन 66 bhp पावर और 89 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।बात इस कार की माइलेज की करें तो बता दे कि यह 24KM से लेकर 33KM तक का माइलेज देने में सक्षम बताई जा रही है।

Kavita Tiwari